DHANBAD NEWS : राइजिंग पाइप की टेस्टिंग के क्रम में धंसी थी आठ लेन सड़क
DHANBAD NEWS : धारजोरी में आठ लेन सड़क धंसने के मामले में निर्माण एजेंसी और पेयजलापूर्ति विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर लगा आरोप लगा रहे हैं.
DHANBAD NEWS : धनबाद के कांको मठ से गोल बिल्डिंग तक बनी आठ लेन सड़क पर शुक्रवार को राइजिंग पाइप टेस्टिंग के दौरान पाइप की टेस्टिंग के दौरान भूली झारखंड मोड़ से धारजोरी बस्ती के बीच सर्विस लेन धंसी थी. शनिवार को राइजिंग पाइप की मरम्मत शुरू कर दी गयी. इजिंग पाइप की मरम्मत व उसकी टेस्टिंग के बाद आठ लेन सड़क की मरम्मत होगी. आठ लेन सड़क धंसने के मामले में निर्माण एजेंसी और पेयजलापूर्ति विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. निर्माण एजेंसी के मुताबिक पेयजल विभाग ने शुक्रवार को बिना वाल्व खोले ही पाइपलाइन में पानी छोड़ दिया. इससे पाइप फट गयी और पानी का तेज फव्वारा फूट पड़ा. इस कारण धारजोरी बस्ती के पास सड़क धंस गयी. अधिकारियों के अनुसार लगभग 80 मीटर तक सड़क में दरार भी पड़ी है. वहीं जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार आठ लेन सड़क पर जलापूर्ति की पाइप लगाने की जिम्मेवारी सड़क निर्माण एजेंसी की थी. जलापूर्ति पाइप से लिकेज इसलिए हो रहा कि क्योंकि इन्हें ज्वाइंट के पास ठीक से सील नहीं किया गया है.
राइजिंग पाइप की मरम्मत व टेस्टिंग के बाद होगी आठ लेन सड़क की मरम्मत :
निर्माण एजेंसी के त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के मैनेजर ने बताया कि पानी के अत्यधिक प्रेशर के कारण पाइप लीक हुई. इसकी मरम्मत का काम चालू कर दिया गया है. दो दिनों में पाइप की मरम्मत हो जायेगी. इसके बाद टेस्टिंग होगी. पाइप लाइन क्लियर होने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का कार्य किया जायेगा. पूरी सड़क की मरम्मत में लगभग 10 दिन लगेंगे. शनिवार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क निर्माण कर रही एजेंसी ने इस जगह की घेराबंदी कर दी है. जेसीबी मशीन से सड़क का मलबा हटाया गया और इस दौरान जलापूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है