झरिया.
भीषण गर्मी में झरिया शहर में आठ घंटे बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे. सुबह 9.30 बजे से लेकर अपराह्न 3.40 बजे तक बिजली ठप रही. शाम 3.45 बजे बिजली बहाल हुई. उसके बाद लोगों ने गर्मी से राहत ली. फिर आधे घंटे बाद बिजली गुल हो गयी. एक घंटे बाद बिजली आ गयी. उधर लगातार घंटों बिजली गुल रहने से घरों में लगे इन्वर्टर ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके कारण लोग गर्मी में इधर-उधर छटपटाते रहे. झरिया शहर में रमजान का बाजार भी गर्मी में प्रभावित रहा. पाथरबंगला प्लाई केबल आ गयी थी तकनीकी गड़बड़ी : बिजली विभाग के अनुसार पाथरबंगला रेलवे क्रॉसिंग के समीप मेन पावर सप्लाई केबल में तकनीकी खराबी होने से उक्त केबल को चेंज किया जा रहा था. इस कारण विद्युतापूर्ति ठप थी. इधर झरिया शाखा के धनबाद निर्माण के लोगों ने झरिया विद्युत प्रमंडल के अधिकारियों पर बिजली आपूर्ति करने में मनमानी का आरोप लगाया. उपेंद्र गुप्ता, शिव चरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ठ ने कहा कि गर्मी के आगमन के साथ ही बिजली आपूर्ति में घोर अनियमितता शुरू हो गयी है. बताया जाता है कि कल रात में दो नंबर सेक्शन में पूरी रात विद्युत बाधित रहने से लोग रात भर सो नहीं पाये. आज झरिया बाजार में सुबह से ही लाइन नहीं रहने से व्यापार पर काफी बुरा असर पड़ा. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंताकार्यपालक विद्युत अभियंता मनीषचंद्र पूर्ति का कहना है कि पाथरबंगला स्थित जर्जर हाइटेंशन तार बदला जा रहा था. इस कारण बिजली कट की गयी थी. शाम में विद्युतापूर्ति बहाल की गयी है.