कतरास इलाके में 10 से 12 घंटे कट रही सप्लाई, परेशान हैं आम जन व व्यवसायी
कतरास.
कतरास इलाके में गर्मी शुरू होते ही बिजली संकट बढ़ गया है. कतरास में 24 घंटे में 10-12 बार बिजली कट रही है. न तो घर में लोग चैन से रह रहे हैं न ही व्यवसायी ठीक से अपना व्यवसाय कर पा रहे हैं. पढ़ने वाले बच्चे भी पसीने-पसीने हो रहे हैं. ढंग से पढाई नहीं कर पा रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि इसको लेकर कई बार विभाग को बोला गया लेकिन कोई गंभीरता नहीं दिखायी गयी.क्या कहते हैं लोग :
राजबाड़ी कतरास में अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या नयी नहीं है. गर्मी की दस्तक देने के साथ ही यह उत्पन्न हो जाती है. छात्र-छात्राओं के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है. कतरास गांधी चौक में लो वोल्टेज की समस्या हमेशा रहती है. काजल प्रमाणिक, गांधी चौक, कतरास बाजारकतरास बाजार का बिजली का तार तथा पोल अंग्रेजों के जमाने से लगे हुए हैं. जगह-जगह पोल और तार जर्जर हो गये हैं. 24 घंटे में 12 घंटे से अधिक बिजली कट रही है. अनियमित विद्युत आपूर्ति होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है. मधुमाला, कतरास बाजार. अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण जीना दूभर हो गया है. रात-रात भर लाइन नहीं रहती है. नौकरी पेशा लोगों के साथ-साथ हम घरेलू महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है. रात रात भर लोग सो नहीं पाते हैं. इससे दिनचर्या बिगड़ जाती है. कविता अग्रवाल, रानी बाजार कतरास. कतरास इलाके में पिछले एक सप्ताह से बिजली का संकट बढ़ गया है. दिन से रात तक लगातार बिजली कट रही है. इससे घर में रहनेवालों को भी परेशानी होती है तथा व्यवसाय चलाने में भी दिक्कत हो रही है. विभाग इस पर ध्यान दे. विशाल सिंहदेव, कतरास राजबाड़ी.