Dhanbad News:बैंक शाखा के अंदर बुजुर्ग दंपती से 21 हजार रुपये की ठगी, आरोपी फरार

Dhanbad News:बैंक ऑफ इंडिया की झरिया, बाटा मोड़ शाखा में शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे हुई घटना. वारदात में सीसीटीवी में कैद.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:20 AM

Dhanbad News:झरिया थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में शुक्रवार को एक बुजुर्ग दंपती से एक युवक ने 21 हजार रुपये की ठगी कर ली. घटना के बाद ठगी करने वाला युवक फरार हो गया. घटना बैंक के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इधर, सूचना मिलते ही झरिया पुलिस बैंक पहुंची और बैंककर्मी से घटना के बाबत पूछताछ की. भुक्तभोगी दंपती झरिया के कोयरीबांध स्थित साहू धर्मशाला के पास के रहने वाले हैं. झरिया पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने से जुटी है.

100 रुपये का नोट जाली होने की बात कहते हुए दिया झांसा

भुक्तभोगी सुमित्रा देवी ने पुलिस को बताया कि अपने पति राजेंद्र प्रसाद के साथ शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे बैंक से 45 हजार रुपये की निकासी की. इस दौरान बैंक में खड़ा एक युवक ने पास आकर कहा कि आपका 100 का नोट जाली है. उसने नोट को बैंक में चेंज करवा देने का झांसा दिया. इसके बाद सुमित्रा देवी 24 हजार रुपये अपने बैग में रखकर 21 हजार रुपये उक्त युवक को चेंज कराने के लिए दे दिया. युवक ने 500 का एक नोट देते हुए कहा कि लीजिए आपका एक नोट चेंज करा दिये. बाकी और देखते हैं. इसके बाद युवक मौका देख कर बैंक से फरार हो गया. घटना के बाद बैंक शाखा में हड़कंप मच गया. बुजुर्ग दंपती रोने लगे. दंपती ने कहा कि घर राशन एवं सामान खरीदने के लिए बैंक से 45000 रुपये निकाला था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक शाखा में ऐसी घटनाएं होती रहती है. बैंक प्रबंधन को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है. इधर, मामले में बैंक ऑफ इंडिया, बाटा मोड़ शाखा के प्रबंधक से संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

आरोपी को जल्द पकड़ा जायेगा : थानेदार

इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि कुमार ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. आरोपी को जल्द पकड़ा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version