सांड के हमले से तेलीपाड़ा निवासी बुजुर्ग महिला की मौत
तेलीपाड़ा मोड़ के पास सांड ने पीछे से किया हमला
वरीय संवाददाता, धनबाद.
शहर में आवारा पशुओं का आतंक कम नहीं हो रहा है. आए दिन आवारा पशुओं की चपेट में आकर लोग जख्मी हो रहे हैं. वहीं कुछ को जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है. सोमवार को एक सांड के हमले से तेलीपाड़ा निवासी एक बुजुर्ग महिला जगनी महताे की मौत हो गयी. उक्त महिला दिन के लगभग 11 बजे तेलीपाड़ा स्थित अपने घर से बाजार जाने के लिए निकली थी. तेलीपाड़ा मोड़ स्थित शिव-पार्वती मंदिर के पास श्मशान रोड जाने वाले मार्ग पर सांड ने पीछे से उनपर हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. लोगों ने किसी तरह सांड को खदेड़ा और महिला को टोटो से एसएनएमएमसीएच लेकर जाने लगे. इस बीच रास्ते में ही पुलिस लाइन के पास बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है