Loading election data...

महंगाई आसमान छू रही, पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोले रहे : चंपाई सोरेन

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. जब गैस सिलिंडर 400 रुपये था, तब बीजेपी वाले सड़क पर उतर आये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 7:28 PM

-गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में साउथ गोविंदपुर मैदान सोनारडीह में चुनावी सभा

कतरास.

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. जब गैस सिलिंडर 400 रुपये था, तब बीजेपी वाले सड़क पर उतर आये. आज सिलिंडर 1200 रुपये हाे गयी है, लेकिन महंगाई पर पीएम कुछ नहीं बोल रहे हैं. बस मंदिर-मस्जिद, हिंदू-मुस्लिम व भारत-पाक कर रहे हैं. सीएम बुधवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में साउथ गोविंदपुर मैदान सोनारडीह में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी मुद्दाविहीन है. यह सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी है. झारखंड की 14 लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन जीतेगी. झारखंड में बीजेपी का खाता तक नहीं खुलेगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि तानाशाही, लोकतंत्र को बचाने के लिए आंदोलन परिवार से उपजे नेता मथुरा प्रसाद महतो को तीर-धनुष छाप पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनायें. इससे पूर्व जगह-जगह से जुलूस की शक्ल में नाचते-गाते समर्थक सभा स्थल पहुंचे. इस वजह से फोर लेन पर जाम की स्थिति हो गयी. मौके पर विभिन्न नेताओं ने भी संबोधित किया. सबने अपने संबोधन में भाजपा व आजसू पर हमला बोला.

विकास के लिए मथुरा को वोट दें : सत्यानंद भोक्ता

राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य में महागठबंधन 14 सीट जीतेगी. वर्तमान सांसद ने कोई काम नहीं किया. मंत्री ने कहा कि मथुरा महतो को जिताना है, तभी इलाके का विकास होगा. उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील की.

यह विचारधारा की लड़ाई है : मथुरा महतो

गिरीडीह लोस प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है.दबे-कुचले लोगों की लड़ाई है. केंद्र की तानाशाही सरकार से उबारने के लिए इंडिया गठबंधन को विजयी बनाना होगा. उन्होंने 25 मई को मतदान केंद्र जाकर तीर-धनुष पर वोट करने की अपील की.

मथुरा को दिल्ली भेजे : सरफराज अहमद

राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि वह गिरीडीह से 1984 से 89 तक सांसद रहे हैं. वह यहां की जनता से वाकिफ हैं. केंद्र की जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेंक मथुरा प्रसाद महतो को दिल्ली भेजने का काम करें.

काला धन वापस नहीं आया : जलेश्वर

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि देश की हालत बेहद खराब है. देश की रक्षा व्यवस्था बिगड़ गयी है, जिसे सुधारने में बीजेपी विफल है. महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी बढ़ गयी है. काला धन वापस नहीं आया. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाकर दिल्ली भेजें.

कार्यक्रम में जो थे शामिल :

सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव व संचालन सोनू शर्मा ने की, जबकि मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजमुल अंसारी, पूर्व प्रमुख मिनाक्षी रानी गुड़िया, रणधीर ठाकुर, अशोक लाल, पिंकी देवी, मुन्ना सिद्दीकी, राजेंद्र प्रसाद राजा, जावेद रजा, हातिम अंसारी, समद अंसारी, बैद्यनाथ यादव, अशोक महतो, शौकत खान आदि थे. सभा के दौरान तेज बारिश से परेशानी हुई, पर कार्यकर्ता डटे रहे. इस दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version