धनबाद.
विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग 300 शादियां टल गयी हैं. कुछ शादियां मतदान केंद्र के कारण तो कुछ गाड़ियों की धरपकड़ के कारण टली हैं. नवंबर में 16, 17, 19, 20, 22 व 23 तारीख को शादी का लग्न है. विधानसभा चुनाव के लिए जहां-जहां प्रस्तावित बूथ हैं, वहां-वहां की शादियों की बुकिंग कैंसिल हो गयी है. वहीं गाड़ियों की धरपकड़ के कारण बाहर के गेस्ट नहीं आ पाने की वजह से भी कई शादियां टली गयी हैं. डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि नवंबर माह में छह लग्न हैं. इसमें सैकड़ों शादियों की बुकिंग थी. लेकिन चुनाव को लेकर होने वाली परेशानियों को देखते हुए अनेक लोगों ने बुकिंग कैंसिल करा दी है. अब लोग अगली तिथि के लिए बुकिंग करा रहे हैं. धनबाद क्लब में 20 को शादी की बुकिंग थी. यहां चुनाव के लिए बूथ बनाया गया है. ऐसे में बुकिंग कैंसिल हो गयी है. इसके अलावा नेहरू कॉम्प्लेक्स, लिंड्से क्लब समेत नगर निगम के विवाह भवनों में शादी को लेकर हुई बुकिंग थी, जो कैंसिल हो चुकी है. अब दिसंबर में लग्न है. लिहाजा लोग दिसंबर में शादी की बुकिंग करा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है