22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में करायें चुनाव : प्रेक्षक

सभी ऑब्जर्वरों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

विशेष संवाददाता, धनबाद.

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय मुक्त माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनूप खिंची, पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला, बोकारो व चंदनकियारी के व्यय प्रेक्षक आनंद कुमार तथा सिंदरी, निरसा, धनबाद व झरिया के व्यय प्रेक्षक निखिल गोयल ने समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन समेत सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव को त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पदाधिकारी को बेहतरीन प्रशिक्षण दें. इवीएम पर बारंबार हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करायें. प्रशिक्षण के बाद उनकी परीक्षा लें.

पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध करायें :

पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला ने पोलिंग पार्टी को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्र तक तथा मतदान केंद्र से स्ट्रांग रूम तक के रूट की जानकारी रखने, चेक नाका पर कड़ाई से वाहनों की जांच करने, पुलिस पदाधिकारियों को नियमित रूप से जांच में शामिल होने व उनके कर्तव्य का बोध कराने सहित कई निर्देश दिए. वहीं जिनके आर्म्स लाइसेंस रद्द कर दिये गये हैं उनके हथियार जमा करा लेने का निर्देश दिया गया. बोकारो व चंदनकियारी के व्यय प्रेक्षक तथा सिंदरी, निरसा, धनबाद व झरिया के व्यय प्रेक्षक ने सभी से टीम के रूप में काम करने और चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार एआरओ, एइआरओ की जानकारी दी. वहीं स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, उत्पाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कृषि बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक तथा निरसा पॉलिटेक्निक डिस्पैच सेंटर व स्ट्रांग रूम की जानकारी दी.

एसएसपी ने दी पुलिस प्लान की जानकारी:

एसएसपी ने कहा कि जिले में 51 चेक नाका बनाये गये हैं. उन्होंने पुलिस प्लान, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई, फोर्स ट्रांसपोर्टेशन, फोर्स अकोमोडेशन, इंटर-स्टेट चेक पोस्ट, कम्युनिकेशन प्लान, मेडिकल प्लान सहित अन्य विषयों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें