गहमागहमी के बीच रविवार को धनबाद क्लब का चुनाव संपन्न हो गया. डॉ प्रणय पूर्वे ने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंत हेलीवाल को 172 वोटों से पराजित कर सचिव की कमान संभाल ली. वहीं दीपक कनोड़िया ने अपने प्रतिद्वंदी चेतन प्रकाश गोयनका को 63 मतों से हराकर वरीय उपाध्यक्ष बने. उपाध्यक्ष पद पर दीपक रुइया ने अपने प्रतिद्वंदी नीतेश सहबादी को 36 वोटों से हराया. संयुक्त सचिव पद पर अनूप कथोरिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र गुटगुटिया को 61 मतों से पराजित किया. वहीं सबसे अधिक मत कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक गुप्ता ने हासिल किया. उन्होंने मनोज खेमका को 243 मतों से पराजित किया. पांच निदेशक अमित कुमार सिन्हा, सुशांत टंडन, शंभु अग्रवाल (बंटी), वैभव अग्रवाल व वरुण गोधा पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये हैं. आज इसकी औपचारिक घोषणा की गयी. सभी विजयी उम्मीदवारों को चुनाव पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया. इससे पूर्व अपराह्न दो बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम पांच बजे तक चली. शाम छह बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई. साढ़े नौ बजे विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी. चुनाव पदाधिकारी जावेद खान, अबीर चक्रवर्ती, यमेश त्रिवेदी, नितीन कोठारी, राजेश पारकरिया की देखरेख में चुनाव हुआ. इसके पूर्व हुई आमसभा में सचिव संजीव बियोत्रा ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष यमेश त्रिवेदी ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. वरीय उपाध्यक्ष वाइएन नरुला व उपाध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल सहित पूरी टीम ने एक साल के कार्यकाल पर अपनी-अपनी बातें रखी. अध्यक्षता वरीय उपाध्यक्ष वाइएन नरूला व सचिव संजीव बियोत्रा ने संचालन किया.
आतिशबाजी से गूंजा धनबाद क्लब :
विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होते हुए धनबाद क्लब पटाखों से गूंज उठा. बधाई देनेवालों का तांता लग गया. विजयी उम्मीदवारों को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. केक काटकर सेलिब्रेट किया गया. इसके बाद देर रात तक जश्न का माहौल रहा.किसे कितने वोट मिले
सचिव
डॉ प्रणय पूर्व : 402बसंत हेलीवाल :230वरीय उपाध्यक्ष
दीपक कनोड़िया : 340चेतन गोयनका :283उपाध्यक्ष
दीपक रुइया : 330नीतेश सहबादी : 294
संयुक्त सचिव
अनूप कथूरिया : 297बर्नाली गुप्ता : 90जितेंद्र गुटगुटिया :236
कोषाध्यक्ष
अभिषेक गुप्ता :436मनोज खेमका :193
दूसरे क्लबों से एफिलिएशन पर रहेगा फोकस : डॉ प्रणय
नववनिर्वाचित सचिव डॉ प्रणय पूर्वे ने कहा क्लब के सदस्यों को बेहतर सुविधा मिले, उनकी प्राथमिकता होगी. क्लब के सदस्यों के बच्चों के लिए इंटर स्टेट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट पर विशेष फोकस होगा. इसके लिए कोचिंग की व्यवस्था करेंगे. दूसरे क्लबों से एफिलिएशन पर फोकस करेंगे.क्लब के सदस्यों के लिए बेहतर सुविधा प्राथमिकता : दीपक
नवनिर्वाचित वरीय उपाध्यक्ष दीपक कनोड़िया ने कहा कि क्लब के सदस्यों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा दिलाना प्राथमिकता होगी. स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा दिया जायेगा, ताकि यहां के बच्चे इंटर स्टेट व नेशनल खेल में अपनी भागीदारी निभा सकें. फैमिली माहौल के साथ क्लब में कुछ न कुछ एक्टिविटी लगातार करेंगे.क्लब को डिजिटलाइजेशन करना प्राथमिकता : दीपक रुइया
नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष दीपक रुइया कहा कि धनबाद क्लब का डिजिटलाइजेशन करना प्राथमिकता होगी. क्लब में बेहतर सुविधा बहाल करने की दिशा में पहल करेंगे. 1999 में क्लब से जुड़ा, 2001 में संयुक्त सचिव व 2003 में कोषाध्यक्ष चुने गये. 15 साल के बाद फिर उपाध्यक्ष पद पर फिर से जीत हासिल की.स्पोर्ट्स एक्टिविटी को बढ़ावा देना प्राथमिकता : अभिषेक गुप्ता
नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर विशेष फोकस करेंगे. क्लब को डिजिटलाइजेशन करने की पहल करेंगे. क्लब में लगातार कुछ न कुछ एक्टिविटी हो, इसपर फोकस करेंगे. 2022-23 में एग्जिक्यूटिव बने. इसके बाद कोषाध्यक्ष पद चुनाव लड़े और सबसे अधिक 436 वोट लाकर नया रिकार्ड बनाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है