जोड़ापोखर. सेल चासनाला कोलियरी की साउथ कॉलोनी में अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में साउथ कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने सोमवार की शाम जमकर हंगामा किया. मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. बाद में प्रबंधन व स्थानीय लोगों के बीच वार्ता हुई. लेकिन तत्काल नियमित बिजली आपूर्ति करने में प्रबंधन ने असमर्थता जतायी. उसके बाद वार्ता विफल हो गयी. वार्ता विफल होने के बाद नाराज लोगों ने जाकर चासनाला कोल वाशरी, कांटा घर एवं अपर सीम खान का कामकाज ठप कर दिया. उस कारण कोल वाशरी एवं अपर सीम खान का उत्पादन ठप हो गया है. कांटा घर पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. लोगों का कहना है कि 700 केवीए का ट्रांसफ़ॉर्मर जल गया था, जिसे मरम्मत कर लगाया गया है, जो लोड नहीं उठा पा रहा है. उससे नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो पाती है. कभी दो घंटे तो कभी चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. वार्ता में प्रबंधन की ओर से सीजीएम शिवराम बनर्जी, जीएम उदय कुलकर्णी, उप महाप्रबंधक आदित्य सिंह, जीएम अजय चौधरी के अलावा स्थानीय लोगों में डेविड सिंह, रंजय सिंह, झपू सिंह, सुभाष शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, मो अकबर, सुधीर सिंह, अनिल गिरि, पप्पू गिरि, सुमन सिंह, गुड्डू सिंह आदि थे.
BREAKING NEWS
बिजली के लिए सेल चासनाला में हंगामा, उत्पादन ठप
चासनाला में बिजली को लेकर हंगामा, वार्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement