विद्युतकर्मियों ने लाखों की पाइप लूटने से बचाया
केलियासोल में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप लूटने आये थे अपराधी
केलियासोल में ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप लूटने आये थे अपराधी जब्त सिलिंडर. निरसा के कालूबथान ओपी क्षेत्र के विद्युत सब स्टेशन केलियासोल के समीप रखी पाइप लूटने का प्रयास अपराधियों ने शनिवार की रात किया. पाइप निरसा-गोविंदपुर मल्टी विलेज वाटर सप्लाई योजना की है. घटनास्थल की दूरी कालूबथान ओपी से महज 500 मीटर है. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर के लिए प्रयुक्त एक बड़ा व दो छोटा सिलिंडर भी बरामद किया है. जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख विवेक मंडल, मुखिया राजीव मंडल व अन्य भी घटनास्थल पर पहुंचे. पत्थरबाजी कर अपराधियों को भगाया : बताया जाता है कि आधा दर्जन की संख्या में अपराधी चार पहिया टेंपो लेकर लेकर पाइप लूटने के लिए पहुंचे थे. अपराधियों ने पाइप काटने का काम शुरू किया. सब स्टेशन में उस समय रात्रि पाली के कर्मी काम पर थे. उन्हें पाइप काटने की भनक लगी, तो वह बाहर निकले. बाहर निकलने पर उन्हें घटना की जानकारी मिली. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने अपराधियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी से अपराधी डर गये और गैस सिलिंडर छोडकर भाग गये. पत्थर लगने से चार पहिया टेंपो का शीशा टूट गया. मालूम रहे कि पूर्व में यहां पाइप लूटने की घटना हो चुकी है. अंधेरे और सूनसान स्थल का फायदा अपराधी उठाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है