पारा मेडिकल हॉस्टल शुरू करने में बिजली कनेक्शन व सुरक्षा बनी बाधक

मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद सुरक्षा व सफाई कर्मियों की होगी नियुक्ति

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 1:59 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने पारा मेडिकल हॉस्टल को शुरू करने में एक बार फिर पेंच लग गया है. इस बार बिजली का कनेक्शन, सुरक्षा व सफाई कर्मियों की कमी हॉस्टल को शुरू करने में बाधक बन गयी है. पारा मेडिकल हॉस्टल शुरू करने में आवश्यक तीनों कमियों को दूर करने में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन जुट गया है.स्वास्थ्य मुख्यालय की अनुमति मिलने के बाद ही कमियों को दूर कर पारा मेडिकल हॉस्टल छात्रों को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि छात्रों के आंदोलन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने इस हॉस्टल को शुरू करने का फैसला लिया है. निर्माण कर रही एजेंसी से पारा मेडिकल हॉस्टल का भवन टेकओवर कर लिया गया है. वहीं छात्रों से किराए के रूप में ली जानी वाली राशि भी मुख्यालय से अनुमति से तय कर ली गयी है. लेकिन अब तक बिजली का कनेक्शन, सुरक्षा व सफाई कर्मियों की कमी है.

जल्दबाजी में टेकओवर किया भवन :

एसएनएमएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी परिसर में बने पारा मेडिकल हॉस्टल का निर्माण केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजी एजेंसी से कराया है. हाल में हॉस्टल को लेकर छात्रों के आंदोलन करने पर अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में एजेंसी से हॉस्टल भवन टेकओवर कर लिया. इसके बाद पता चला कि एजेंसी ने हॉस्टल में बिजली का कनेक्शन नहीं कराया है. जबकि, करार के अनुसार एजेंसी को बिजली कनेक्शन मुहैया कराना है.

नियुक्ति के लिए मुख्यालय को भेजा पत्र :

अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी अनुमति मिल जायेगी. डॉ गणेश कुमार, नोडल एडमिशन सेल, एसएनएमएमसीएच ने कहा कि पारा मेडिकल हॉस्टल शुरू करने के लिए बिजली के कनेक्शन की आवश्यकता है. बिल्डिंग में बिजली के कनेक्शन के लिए अतिरिक्त फंड नहीं है. एजेंसी को ही कनेक्शन मुहैया कराना था, लेकिन उसने नहीं किया. इसकी जानकारी मुख्यालय को दी गई है. जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version