साइबर अपराधियों की निशाने पर हैं धनबाद के बिजली उपभोक्ता

मीटर बदलने के लिए आवेदन करने वालों को 8758948688 नंबर से आ रहा कॉलआवेदकों को एप्प इंस्टॉल करने के लिए दिया जा रहा दबाव

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2024 3:35 AM

धनबाद के बिजली उपभोक्ता साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं. इस बार बिजली का मीटर बदलने के लिए आवेदन करने वालों को टार्गेट किया गया है. जिन लोगों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के कार्यालयों में खराब मीटर बदलने का आवेदन दिया है, साइबर अपराधी उन्हें 8758948688 नंबर से कॉल कर ठगी की कोशिश कर रहे हैं. इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब गांधी नगर के एक उपभोक्ता को फोन आया. साइबर अपराधी उपभोक्ता को एप डाउनलोड कर नए सिरे से आवेदन करने व अपना सारा डिटेल दर्ज करने के लिए कहता है. जबकि मीटर बदलने की शिकायत दर्ज कराने के लिए जेबीवीएनएल की ओर से अबतक कोई एप बनाया ही नहीं गया है. उपभोक्ता को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत जेबीवीएनएल के अधिकारियों से की है.

साइबर अपराधी ने बता दी आवेदन में लिखी सारी जानकारी

साइबर अपराधी ने गांधी नगर के जिस उपभोक्ता को कॉल किया और उसे अपने विश्वास में लेने के लिए उपभोक्ता के आवेदन में लिखी सारी जानकारी बता दी. कहा कि बिजली का मीटर बदलने के लिए हर हाल में आपको एक एप डाउनलोड करना होगा. इसके बिना आपके घर में लगा खराब मीटर नहीं बदल पायेगा. साइबर अपराधी द्वारा उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर किये गये फेक कॉल के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर जेबीवीएनएल के दफ्तर में दिया गया आवेदन अपराधियों के पास कैसे पहुंचा. किसी उपभोक्ता द्वारा मीटर बदलने के लिए आवेदन देने के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारी जांच कर संबंधित एजेंसी को मीटर बदलने का कार्य सौंपते हैं.

आजसू ने की बिजली विभाग के अधिकारियों से की शिकायत

उपभोक्ता के मोबाइल पर साइबर अपराधियों द्वारा कॉल कर फ्रॉड करने का प्रयास करने के मामले में आजसू ने जेबीवीएनएल के अधिकारियों से शिकायत की है. साथ ही दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बिजली का मीटर बदलने का आग्रह किया है. आजसू के संतोष कुशवाहा ने भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं अभियंता

साइबर अपराधी उपभोक्ताओं के साथ ठगी का प्रयास कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आया है. विभागीय स्तर पर इसकी जांच करायेंगे. उपभोक्ताओं से अपील है कि जेबीवीएनएल कभी भी उनसे निजी जानकारी साझा करने को नहीं कहता है. कभी भी इस तरह के कॉल आने पर तत्काल इसकी सूचना विभाग के अधिकारी को दें.

एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता, जेबीवीएनएल

Next Article

Exit mobile version