गर्मी में बढ़ी बिजली की खपत, सुबह से लेकर रात तक 10 घंटे की लोड शेडिंग शुरू

पारा चढ़ते ही 50 फीसदी बढ़ जाती है बिजली की खपत

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 1:21 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

गर्मी का पारा चढ़ते ही शहर में अघोषित बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. सुबह से लेकर रात तक लगभग 10 घंटे की लोड शेडिंग शुरू हो गयी है. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में जेबीवीएनएल, धनबाद एरिया बोर्ड में बिजली की खपत में करीब 50 प्रतिशत इजाफा दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में बिजली के उपकरणों को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न सबस्टेशनों के अलग-अलग फीडर से कटौती की जा रही है. गुरुवार को भी शहर के अलग-अलग फीडर संबंधित इलाकों में सुबह से लेकर रात तक लगभग 10 घंटों की लोड शेडिंग की गयी. भीषण गर्मी में अलग-अलग समय में हुई घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. वहीं विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक लोड बढ़ने के कारण डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज में खराबी आने का सिलसिला जारी रहा. वहीं विभिन्न इलाकों में लो-वोल्टेज होने की शिकायतें भी जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी.

260 मेगावाट पार पहुंची खपत :

जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार धनबाद एरिया बोर्ड में सप्लाई के लिए डीवीसी से बिजली मिलती है. करार के अनुसार डीवीसी से सप्लाई के लिए 180 से 190 मेगावाट बिजली मिलती है. वर्तमान में बिजली की डिमांड 280 मेगावाट के पार पहुंच गयी है. यही कारण है लोड को संतुलित रखने के लिए जेबीवीएनएल द्वारा लोडशेडिंग की जा रही है.

डीवीसी ने दो घंटे की लोडशेडिंग :

गुरुवार को डीवीसी द्वारा सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय में विभिन्न सबस्टेशन संबंधित इलाकों में लगभग दो घंटों से ज्यादा लोड शेडिंग की. डीवीसी के अधिकारियों ने लोडशेडिंग की वजह अत्याधित लोड बढ़ने को बताया.

Next Article

Exit mobile version