उमस भरी गर्मी के बीच बिजली संकट ने बढ़ायी परेशानी

सुबह से ही जहां उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. वहीं दूसरी ओर बिजली संकट ने कटे पर नमक का काम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 2:09 AM
an image

संवाददाता, धनबाद,

उमस भरी गर्मी में फाॅल्ट और बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है. सोमवार की सुबह से ही जहां उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. वहीं दूसरी ओर बिजली संकट ने कटे पर नमक का काम किया. बिजली की आवाजाही से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सुबह से देर रात तक बिजली का आना- जाना लगा रहा. सबसे अधिक संकट पीएमसीएच सबस्टेशन, पोलिटेक्निक, भूली, भूदा, हीरापुर व धैया सबस्टेशन क्षेत्र में रहा है.

शाम होते ही सरायढेला इलाके में गहराया संकट :

शाम होते ही सरायढेला इलाके में बिजली संकट गहरा गया. 10 से 15 मिनट बिजली रहती नहीं कि पांच से 10 मिनट के लिए कट जा रही थी. रात नौ बजे पाथरडीह लाइन को बंद कर दिया गया. बिजली विभाग के अभियंताओं की माने, तो डीवीसी की ओर से लाइन को बंद की गयी थी. वहीं मनईटांड़ सबस्टेशन क्षेत्र में डीवीसी की ओर से शाम 5.30 बजे से शाम 7 बजे तक बंद की गयी. वहीं रात नौ बजे फिर से बिजली काट दी गयी. बिजली गुल रहने से लोग परेशान हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version