27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बिजली काटे जाने से भड़के ग्रामीण, मधुबन थाने पर असामाजिक तत्वों ने की बमबाजी व फायरिंग, कई घायल

धनबाद जिले के कतरास में बिजली काटे जाने से ग्रामीण भड़क गए और धरना देकर बिजली बहाल कराने व गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इधर, थाने पर असामाजिक तत्वों ने बमबाजी व फायरिंग कर दी. इसमें पुलिसकर्मी समेत कई घायल हो गए.

कतरास (धनबाद), कामदेव सिंह: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की 14 नंबर फीडर से काटी गयी बिजली बहाल करने को लेकर करीब 15 हजार लोग आक्रोशित हो गए. शनिवार की दोपहर बिजली बहाल कराने के लिए 10 से 12 गांवों के साथ-साथ सैकड़ों कॉलोनीवासियों ने मधुबन थाने का घेराव कर दिया. सभी लोग बिजली बहाल करने व दूसरों की बिजली काटने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. करीब एक घंटे बाद बिजली काटने वाले युवकों के गिरोह ने नकाब पहनकर मधुबन थाने पर हमला बोल दिया. कई राउंड फायरिंग व बमबाजी करते हुए थाने की और बढ़ने लगे. इससे खुद पुलिस वाले जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित कई लोग जख्मी हो गए. महुदा सर्किल इंस्पेक्टर के सामने ही फायरिंग की गयी, मगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

बिजली काटे जाने से आक्रोश


घटना से यहां अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. संयोग रहा कि धरना दे रहे लोग थाना के अंदर थे. वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना मिलने पर धनबाद के ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. लोगों ने बताया कि 14 नंबर फीडर की बिजली खरखरी बस्ती के कुछ असामाजिक तत्वों ने काट दी. इससे 15 हज़ार की आबादी प्रभावित है और कंपनी का उत्पादन बंद है. इस भीषण गर्मी में जनहित में बिजली-पानी काट देना उचित नहीं है. फिलहाल यहां माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

पुलिस से की है शिकायत


लोगों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. बता दें कि गुरुवार की रात आंधी-तूफान में बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी. इस इलाके में 14 व 16 नंबर फीडर से बिजली मधुबन डीजी से आती है. शुक्रवार की शाम को बिजली 14 नंबर की बहाल हो गयी, लेकिन 16 नंबर की बिजली का पोल मधुबन में क्षतिग्रस्त हो जाने से बहाल नहीं हो सकी. इस कारण खरखरी बस्ती व अन्य जगहों के युवकों ने खरखरी सब स्टेशन में 14 नंबर की बिजली काट दी.

बिजली काटने से थे नाराज


इन लोगों का कहना था कि जब तक 16 नंबर की बिजली नहीं आती है. तब तक 14 नंबर की भी बिजली कटी रहेगी. इस बात की जानकारी होने पर शुक्रवार की देर रात को ही कई गांवों के कुछ युवक खरखरी पहुंचे और काटी गयी बिजली को बहाल को लेकर गाली-गलौज के साथ मारपीट तक की गयी.

Also Read: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें