डीवीसी की कटौती से आधे शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली

दोपहर दो बजे डीवीसी ने अपने पुटकी ग्रिड से अचानक कर दी कटौती

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 7:35 PM

– जेबीवीएनएल की लोडशेडिंग के कारण भी लोगों को झेलना पड़ा बिजली संकट

वरीय संवाददाता, धनबाद

दोामदर वेली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की ओर से सोमवार को की गयी घंटों बिजली कटौती के कारण आधे शहर में लोगों को संकट का सामना करना पड़ा. सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे डीवीसी ने अचानक अपने पुटकी ग्रिड से जेबीवीएनएल को होने वाली बिजली सप्लाई बंद कर दी. ऐसे में जेबीवीएनएल के गणेशपुर वन, टू व गोधर सर्किट वन, टू को होने वाली सप्लाई बाधित हो गयी. शाम के करीब सात बजे डीवीसी द्वारा पुटकी ग्रिड से बिजली सप्लाई शुरू की. वहीं रात के आठ बजे तक धीरे-धीरे जेबीवीएनएल के चारों सर्किट संबंधित इलाकों में लाइन री-स्टोर किया जा सका. ईद के त्योहार में घंटों बिजली गुल होने के कारण वासेपुर, पांडरपाला, नया बाजार, आरामोड़, भूली, बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़, मटकुरिया, अशोक नगर, झरिया रोड, जोड़ाफाटक, बरमसिया, कुम्हारपट्टी, माड़ी गोदाम, पथराकुल्ही समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

दिनभर आती-जाती रही बिजली : शहर में सोमवार को दिनभर बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा. सुबह से लेकर दोपहर तक शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य रही. दोपहर होते ही विभिन्न फीडरों से जेबीवीएनएल ने लोडशेडिंग शुरू कर दी. हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, धैया, सरायढेला, पॉलिटेक्निक, जोड़ाफाटक, बरमसिया, तेलीपाड़ा आदि सबस्टेशन संबंधित इलाकों में दोपहर से लेकर रात तक बिजली के आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.

Next Article

Exit mobile version