बिजली कटौती के खिलाफ 14 को जीएम कार्यालय का घेराव

बिजली की समस्या को लेकर धनबाद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:50 AM

बिजली की समस्या को लेकर धनबाद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक धनबाद. धनबाद में लचर बिजली की व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को भाजपा की अति आवश्यक बैठक विधायक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय में हुई. अध्यक्षता करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में पिछले कई दिनों से बिजली कटौती से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. पूरे शहर में जर्जर बिजली तारों की वजह से आये दिन फॉल्ट हो रहा है. सप्ताह भर पहले विद्युत महाप्रबंधक से मिलकर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग की थी. इसके बाद एक-दो दिन बिजली सही रही. लेकिन फिर वही स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. 14 जून को रणधीर वर्मा स्टेडियम से कंबाइन बिल्डिंग स्थित जेबीवीएनएल विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय तक विशाल जुलूस निकाला जायेगा. जीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, रवींद्र सिन्हा, विकास मिश्रा, आनंद खंडेलवाल, मौसम सिंह, सुमन सिंह, निर्मल प्रधान, रमेश सिंह, अनिल सिन्हा, पुरुषोत्तम रंजन, पंकज सिन्हा, रवि मिश्रा, तमाल राय, कुमार अंकेश राज, जगबंधु मंडल, किशोर मंडल, मनोज सिंह, दीनानाथ हाजरा, मुकेश सिंह, संजय गोस्वामी, शक्ति गोप, सन्नी रवानी, टुन्ना सिंह, शंभु सिंह, रंजीत कुमार साव, कुलवंत सिंह, किरण सिंह, चुन्ना सिंह, अखिलेश झा, राजाराम दत्ता व गुडू वर्मा आदि थे. आज बिजली जीएम के साथ बैठक करेंगे सांसद ढुलू महतो धनबाद. बिजली कटौती और जल संकट को लेकर धनबाद सांसद ढुलू महतो गुरुवार को बोकारो में बैठक करेंगे. इसमें बिजली विभाग के जीएम समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे. दरअसल, धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बिजली संकट गंभीर रूप से गहराता जा रहा है. जल संकट की समस्या भी बनी हुई है. आम जनता को हो रही परेशानी को सांसद श्री महतो ने गंभीरता से लिया है. इसी मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version