दिन में भी आती-जाती रही बिजली, लोड मेंटेन करने में जुटा विभाग

विनोद नगर इलाके में तीसरे दिन भी संकट, ओवर हेड तार जोड़कर चालू की गयी बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 1:24 AM

संवाददाता, धनबाद.

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गयी है. जिले में फ्यूज कॉल की समस्या बढ़ी हुई है. मंगलवार को सुबह से देर रात तक बिजली का आना-जाना लगा रहा. 24 घंटे में 10 से 12 घंटे भी मुश्किल से बिजली मिल पा रही है. इससे परेशान लोग बिजली विभाग के अभियंताओं और कॉल सेंटर में फोन कर बिजली कब आयेगी, इसकी जानकारी लेने में जुटे रहे. कहीं फेज कटने के कारण बिजली गुल रही तो कहीं लो वोल्टेज ने परेशान किया. बिजली विभाग के कर्मचारी बेहाल करने वाली गर्मी में खराबियों को दूर करने में जुटे रहे.

सभी फीडर पर बढ़ा हुआ है लोड:

सब स्टेशनों से निकलने वाले सभी फीडरों में लोड बढ़ा हुआ है. कभी-कभी लोड इतना बढ़ जा रहा है कि बिजली विभाग के अभियंता सिस्टम को बचाने के लिए लाइन बंद कर दे रहे हैं. एक बार लाइन बंद होने के बाद लोड को मेंटेन करने के लिए बार-बार बिजली बंद करना पड़ रहा है.

डीवीसी व कांड्रा से फुल लोड बिजली मिली :

अधिकांश इलाकों में डीवीसी और कांड्रा ग्रिड से फुल लोड पर बिजली मिली है. इसके बाद भी बिजली संकट हो रहा है. इसके पीछे स्थानीय खराबी और खामियां हैं. लोड बढ़ने के कारण सिस्टम उतना लोड बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है तो कहीं फेज व फ्यूज कटने की समस्या बढ़ गयी है.

विनोद नगर में तीसरे दिन भी संकट:

विनोद नगर इलाके में तीसरे दिन भी बिजली संकट रहा है. रविवार की रात 11 बजे आयी खराबी को दूर कर मंगलवार की देर रात तक बिजली आपूर्ति तो शुरू की गयी लेकिन बिजली का आना-जाना लगा रहा. रविवार की रात अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने से इलाके में बिजली संकट गहरा गया था. बिजली विभाग की टीम ने सोमवार को केबल बदला लेकिन बिजली आपूर्ति शुरू करते ही केबल फिर जल गया. ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की बात भी कही गयी. मंगलवार को ओवर हेड तार जोड़ने का काम दोपहर में शुरू कराया गया. बिजली संकट के कारण लोगों को पानी का संकट भी झेलना पड़ा. बिजली नहीं रहने से लोग घरों की टंकियों में पानी नहीं चढ़ा पा रहे हैं. बाहर से पानी लाकर किसी तरह काम निपटाया.

हर घर से सौ-सौ रुपये लेकर दिया, फिर भी बिजली संकट :

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफाॅर्मर खराब होने की बात कही गयी थी. इसके लिए मुहल्ले में चंदा किया गया. 100-100 रुपये कर हर घर से लिया गया. इस पैसे को बिजली विभाग के कर्मियों को दिया गया था. इसके बाद भी संकट दूर नहीं हुआ.

डीवीसी का गोधर टू सर्किट हुआ सिंगल फेज :

मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे डीवीसी गोधर टू सर्किट सिंगल फेज हो गया. इसके कारण बैंक मोड़ व आसपास के इलाकों में बिजली संकट गहरा गया. दो घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही. बिजली मिलने के बाद भी इसका आना-जाना लगा रहा.

सिंगल फेज व लाे वोल्टेज की समस्या बढ़ी:

लोड अधिक होने के कारण सिंगल फेज और लो वोल्टेज की समस्या कई इलाकों में हो रही है. बाबूडीह के कुछ इलाकों में रात भर लो-वोल्टेज की समस्या रही. इसके कारण पंखा तक नहीं चल पा रहा था. लोगों ने लोड काटकर इनवर्टर पर लोड दिया तो तीन-चार घंटे में ही इनवर्टर ने भी जवाब दे दिया. वहीं शास्त्री नगर धोबाटांड़ वेस्ट में सोमवार की रात 11.45 बजे फेज कट गया था. मंगलवार की सुबह नौ बजे खराबी को दूर कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी.

गोविंदपुर में रात भर लो-वोल्टेज की समस्या :

गोविंदपुर मास्टर कॉलोनी में लो-वोल्टेज के कारण लोग परेशान रहे. पिछले कई दिनों से यही स्थिति है. ऐसे में लोग घरों में पानी का मोटर तक नहीं चल पा रहे हैं. कुओं-चापाकलों से पानी भर कर जरूरी काम कर रहे हैं. घरों की छतों पर लगी टंकी तक पानी नहीं पहुंच रहा है.

विभाग ने लोगों से की अपील : बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली कटने के बाद जब लौटती है तो एकाएक सभी का लोड नहीं दे. अचानक से लोड बढ़ने पर सिस्टम संभाल नहीं पाता है और बिजली काटनी पड़ती है. कुछ देर बिजली रहने के बाद धीरे-धीरे एक-एक कर लोड बढ़ाये. इससे लोड मेंटेन रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version