DHANBAD NEWS : दुर्गा पूजा पंडालों में टेंपररी बिजली कनेक्शन की दर जारी

एक किलोवाट के लिए रोज 454 व पांच किलोवाट के लिए देने होंगे 1006 रुपये, बड़े पूजा पंडालों को अग्निशमन विभाग से लेना होगा एनओसी

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 2:03 AM
an image

जिले में बन रहे दुर्गा पूजा पंडालों में टेंपररी बिजली कनेक्शन की दर जेबीवीएनएल की ओर से निर्धारित कर दी गयी है. अलग-अलग लोड के एवज में प्रतिदिन के हिसाब से राशि निर्धारित की गयी है. इसके तहत एक किलोवाट लोड के लिए आवेदन करने पर प्रतिदिन 454 रुपये की दर से पूजा कमेटियों को भुगतान करना होगा. वहीं पांच किलोवाट लाेड के लिए आवेदन करने वालों को प्रतिदिन 1006 रुपये की दर से भुगतान करना होगा. इसके अलावा आवेदन शुल्क व इस्टिमेट कॉस्ट के लिए अलग से भुगतान करना होगा. कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले पूजा समितियों को इलेक्ट्रिसिटी एजेंसी से प्रमाणित ग्रीन सर्टिफिकेट भी जमा कराना होगा. यह इस बात का प्रमाण होगा कि पूजा पंडाल में की गयी वायरिंग परफेक्ट है. इसमें बिजली के तारों के कारण हादसा होने की संभावना नहीं है.

अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य :

पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए पूजा समितियों को अग्निशमन विभाग में आवेदन देना होगा. अग्निशमन विभाग के अधिकारी आवेदन का सत्यापन पंडाल में जाकर करेंगे. जरूरत के अनुसार दमकल वाहनों को पूजा पंडालों में तैनात किया जायेगा. इसके अलावा हर पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र, बालू की व्यवस्था करने संबंधित गाइडलाइन भी जारी किया गया है.

बिजली कनेक्शन के लिए निर्धारित दर

एक किलोवाट : एक दिन का 454, दो दिन का 708, तीन दिन का 961, चार दिन का 1215 व पांच दिन का 1469 रुपये. दो किलोवाट : एक दिन का 708, दो दिन का 1215, तीन दिन का 1723, चार दिन का 2230 व पांच दिन का2738.

तीन किलोवाट : एक दिन का 961, दो दिन का 1723, तीन दिन का 2484, चार दिन का 3446 व पांच दिन का 4007.चार किलोवाट : एक दिन का 1215, दो दिन का 2230, तीन दिन का 3246, चार दिन का 4261 व पांच दिन का 5276.

पांच किलोवाट : एक दिन का 1469, दो दिन का 2738, तीन दिन का 4007, चार दिन का 5276 व पांच दिन का 6545.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version