मुहर्रम को लेकर आठ घंटे कटी रही शहर की बिजली
मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर एहतियात के तौर पर जेबीवीएनएल ने सभी पावर सब स्टेशन से बंद रखी सप्लाई. अपराह्न तीन बजे से कटी बिजली रात 11 बजे बहाल हुई.
धनबाद में मुहर्रम के अवसर पर शहर में ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर बुधवार को आठ घंटे बिजली कटी रही. एहतियात के तौर पर जेबीवीएनएल ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत 11 सबस्टेशन गोविंदपुर, आमाघाटा, सरायढेला, कुसुम विहार, हीरापुर, तेलीपाड़ा, हाउसिंग कॉलोनी, धैया, पॉलिटेक्निक, नावाडीह, बच्चा जेल, जोड़ाफाटक सबस्टेशन से अपराह्न तीन बजे से बिजली की सप्लाई बंद रखी. वहीं जुलूस समाप्त होने के बाद रात 11 बजे विभिन्न सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गई. ताजिया जुलूस को देखते हुए शहर के विभिन्न इलाकों में जेबीवीएनएल के अधिकारियों व कर्मियों को तैनात किया गया था.
बिजली कटौती से परेशान रहे लोग :
मंगलवार की रात शहर में बारिश के बाद विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों में खराबी आयी थी. कई इलाकों में ट्रांसफार्मरों के फ्यूज, जंफर में खराबी आने की शिकायतें जेबीवीएनएल के कॉल सेंटर में दर्ज की गयी. रात होने के कारण खराबी को दूर नहीं किया जा सका था. बुधवार की सुबह सभी खराबी को एक-एक कर दुरुस्त किया गया. इसके लिए सुबह से दोपहर तक विभिन्न इलाकों में बिजली काटी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है