10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

34 घंटे बाद बहाल हुई बिजली को ओवरलोड का झटका, लोगों में उबाल

डीवीसी की खराबी से पुराना बाजार में बिजली के लिए मचा हाहाकार

डीवीसी गणेशपुर के दोनों सर्किट में आई खराबी के कारण मनईटांड़, पुराना बाजार समेत आधा दर्जन इलाकों में बिजली के लिए हाहाकार मचा रहा. सोमवार की दोपहर लगभग 34 घंटे बाद बहाल हुई बिजली लगातार ओवरलोड का झटका लगता रहा. शनिवार की रात लगभग 11 बजे गणेशपुर के दोनों सर्किट में खराबी आने के बाद से मनईटांड़, पुराना बाजार, माड़ी गोदाम, कुम्हारपट्टी, गांधी नगर, जोड़ाफाटक, गजुआटांड़, बरमसिया समेत अन्य इलाकों में अंधेरा पसर गया. रविवार सुबह मरम्मत कार्य शुरू किया गया. रविवार को दोपहर तक गणेशपुर के दोनों सर्किट में आयी खराबी को दुरुस्त कर लगभग तीन बजे प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इसके बाद ओवरलोड की समस्या से बिजली के आने जाने का सिलसिला लगा रहा. शाम को एक बार फिर डीवीसी के ग्रिड में पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. इससे पूरी रात विभिन्न इलाकों की बिजली गुल रही. सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे खराबी को दुरुस्त कर प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.

ओवरलोड के कारण रोटेशन पर सप्लाई व्यवस्था भी हुई फेल :

डीवीसी के सर्किट में आयी खराबी को देखते हुए जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दूसरे सर्किट से प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया. मनईटांड़ फीडर संबंधित इलाकों में गोधर सर्किट से बिजली सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया गया. ओवरलोड के कारण लाइन ट्रिप होने से व्यवस्था फेल हो गयी. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली कटौती से परेशान हुए लोग :

गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड में क्षमता बढ़ाने का कार्य जारी है. इस वजह से ग्रिड से धनबाद को कम बिजली मिल रही है. ऐसे में शहरी इलाकों में सुबह से लेकर रात तक अलग-अलग समय पर कटौती जारी है. सोमवार को भी शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुबह से लेकर रात तक लगभग आठ से 10 घंटे कटौती का सामना करना पड़ा. बता दें कि शहर के बड़े इलाके में कांड्रा ग्रिड से बिजली लेकर सप्लाई की जाती है. बता दें कि कांड्रा ग्रिड से लगभग 30 से 40 मेगावाट बिजली शहरी क्षेत्र में सप्लाई के लिए मिलती है. वही 10 से 20 मेगावाट बिजली बरवाअड्डा से लेकर टुंडी, निरसा व राजगंज के इलाकों में सप्लाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें