23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर में 72 घंटे बाद बिजली बहाल, मिली राहत

गुरुवार को आंधी-पानी के बाद कटी थी बिजली

कतरास.

गुरुवार को आंधी-पानी के बाद से बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र में बिजली गुल थी. करीब 72 घंटे बाद रविवार की रात सात बजे बिजली बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. 14 व 16 नंबर फीडर के करीब 40 से 45 हजार लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान कोलियरी में उत्पादन भी प्रभावित रहा. आंधी के कारण 16 नंबर फीडर की बिजली का पोल मधुबन डीजी में खराब हो गया था, जिसके कारण बिजली गुल थी. शुक्रवार की शाम 14 नंबर फीडर की बिजली बहाल हो गयी थी, लेकिन खरखरी बस्ती के युवकों ने दोनों फीडर को चालू करने की मांग को लेकर 14 नंबर फीडर की बिजली काट दी. इसको लेकर मधुबन थाना में हंगामा हुआ था.

ट्रांसफाॅर्मर जला, हजारों लोग अंधेरे में :

रामपूजन नगर व कलाली फाटक का 100 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने से इलाके के लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं. यहां दो दिन से अंधेरा पसरा हुआ है. लोगों ने जेई देवीलाल सोरेन से अविलंब ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की. इधर जेई ने बताया कि यहां लोड अधिक है, इसलिए 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. फिलहाल सोमवार को 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें