जोड़ाफाटक, एलसी रोड समेत कई इलाकों में 24 घंटे बाद बहाल हुई बिजली
पोल टूटने के कारण गुरुवार दोपहर से इन इलाकों में ठप थी बिजली सप्लाई
वरीय संवाददाता, धनबाद,
गुरुवार की दोपहर तेज आंधी के साथ हुई बारिश में शहर के जोड़ाफाटक रोड, एलसी रोड, कुसुम विहार, पुटकी, रंगनीभीठा समेत विभिन्न इलाकों में पोल क्षतिग्रस्त होने से कटी बिजली 24 घंटे बाद शुक्रवार की शाम को लौटी. गुरुवार को हुई बारिश में इन इलाकों में क्षतिग्रस्त हुए पोल व बिजली के तारों को को दुरुस्त नहीं किया जा सका था. जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को इन इलाकों में मरम्मत का काम शुरू किया. क्षतिग्रस्त बिजली के पोल की जगह नए पोल लगाए गए. तारों को भी दुरुस्त कर शाम लगभग पांच बजे तक विभिन्न इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर बिजली संकट झेलना पड़ा.सुबह से लेकर शाम तक हुई बिजली कटौती :
गुरुवार को आंधी- बारिश में शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के तारों पर पेड़ व डालियां गिर गये थे. कई जगह तार भी आपस से उलझ गये थे. गुरुवार को इन्हें ठीक नहीं किये जा सकने पर शुक्रवार को इन्हें दुरुस्त किया गया. इसके लिए विभिन्न सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में अलग-अलग समय पर सुबह से शाम तक बिजली काटी गयी. लिपीडीह काली मंदिर रोड, कुसुम विहार, हंस विहार के पीछे का इलाका, प्रेम नगर, माडा कॉलोनी, नावाडीह पाल नगर, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़, मनईटांड़, लोहार कुल्ही आदि इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है