24 घंटे बाद डीवीसी गोधर के दोनों सर्किट पर बहाल हुई बिजली

आंधी-पानी से सर्किट में खराबी आने से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़ सहित कई इलाकों में ठप रही विद्युतापूर्ति

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 2:48 AM

आंधी-पानी से सर्किट में खराबी आने से बैंक मोड़, पुराना बाजार, मनईटांड़ सहित कई इलाकों में ठप रही विद्युतापूर्ति वरीय संवाददाता, धनबाद मंगलवार की रात तेज आंधी-पानी के कारण डीवीसी के गोधर सर्किट वन व टू में खराबी आने से 24 घंटे तक कई इलाकों में बिजली गुल रही है. इससे लोग परेशान रहे. डीवीसी के अधिकारियों के अनुसार तेज आंधी व बारिश से गोधर सर्किट वन के सीटीपीटी में खराबी आ गयी थी. वहीं दूसरे सर्किट के ट्रांसमिशन लाइन में जगह-जगह पेड़ की डाली टूटकर गिरने से कई जगह कंडक्टरों में खराबी आ गयी थी. बुधवार की सुबह मरम्मत कार्य शुरू किया गया. रात लगभग 10 बजे के बाद खराबी को दूर कर गोधर के दोनों सर्किट से बिजली सप्लाई शुरू की गयी. डीवीसी के गोधर सर्किट वन व टू से जेबीवीएनएल के जोड़ाफाटक रोड सब स्टेशन को बिजली मिलती है. ऐसे में इस सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति ठप रहने से बैंक मोड़, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक, मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, बरमसिया, नया बाजार कबाड़ीपट्टी, मटकुरिया, अशोक नगर, झरिया रोड आदि इलाकों के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, जोड़ाफाटक सब स्टेशन को गणेशपुर सर्किट से प्रभावित इलाकों में मंगलवार व बुधवार की सुबह से रात तक रोटेशन पर बिजली दी गयी. कई क्षेत्रों में ठप रही बिजली मंगलवार की रात आंधी-पानी से शहर में कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ व डालियां गिरने से तार उलझ गये थे. बुधवार की सुबह युद्धस्तर पर मरम्मत का काम शुरू किया गया. इसे लेकर विभिन्न सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में अलग-अलग समय पर सुबह से शाम तक बिजली काटी गयी. लिपीडीह काली मंदिर रोड, कुसुम विहार, हंस विहार के पीछे का इलाका, प्रेम नगर, माडा कॉलोनी, नावाडीह पाल नगर, वासेपुर, नया बाजार, बैंक मोड़, मनईटांड़, लोहारकुल्ही आदि इलाकों में घंटों बिजली गुल रही. मेंटेनेंस के लिए पाथरडीह ग्रिड से तीन घंटे सप्लाई ठप आंधी-पानी के कारण डीवीसी के पाथरडीह ग्रिड में खराबी आयी थी. देर रात खराबी को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी थी. बुधवार को शेष बचे मरम्मत कार्य को लेकर डीवीसी ने पाथरडीह ग्रिड से तीन घंटे बिजली सप्लाई बंद रखी. ऐसे में सरायढेला के एसएनएमएमसीएच सब स्टेशन से सुबह आठ बजे से दिन के 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं सरायढेला इलाके में आयी खराबी को दुरुस्त करने के लिए सुबह से शाम तक बिजली काटी गयी. 24 घंटे बाद डीवीसी के दोनों सर्किट पर बहाल हुई बिजली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version