Dhanbad News: दो कर्मियों की पिटाई के विरोध विद्युतापूर्ति ठप करायी

Dhanbad News: तेतुलमारी ओसीपी वर्कशॉप में दो विद्युतकर्मियों की पिटाई के विरोध में कर्मियों ने लगभग चार तक बिजली आपूर्ति ठप करा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 1:14 AM
an image

Dhanbad News:बीसीसीएल के तेतुलमारी ओसीपी वर्कशॉप के विद्युत सब स्टेशन में बुधवार को बिजली काटकर मरम्मत के दौरान विलंब करने पर कुछ लोगों ने बिजली कर्मी मनोज कुम्हार, योगेश कुमार महतो की पिटाई कर दी. इसके विरोध में कोलकर्मियों ने विद्युतापूर्ति ठप करा दी. इसकी जानकारी तेतुलमारी कोलियरी के पीओ पंकज कुमार को दी. उसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने परियोजना में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने और दोषियों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर इलाके में विद्युतापूर्ति ठप कर कार्य का बहिष्कार कर दिया.

वर्कशॉप में चल रहा था मरम्मत का काम

भुक्तभोगी दोनों कर्मियों ने बताया कि परियोजना वर्कशाप में विद्युत मरम्मत चल रही थी. वे लोग बिजली काट कर कर केबल जोड़ रहे थे. इस दौरान चंदौरपहाड़ी का एक व्यक्ति भी उक्त स्थान पर बैठा था. वह जल्दी-जल्दी काम करने की बात कह रहा था, तभी थोड़ी देर बाद स्थानीय चार व्यक्ति बाइक से आये और मारपीट करने लगे. विरोध करने पर भाग निकले. इधर देर शाम पीओ पंकज कुमार समेत तेतुलमारी कोलियरी के सभी कर्मी थाना पहुंचे और मामले से पुलिस को अवगत कराया. घटना के विरोध में विद्युतकर्मियों ने छह घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रखी. पीओ पंकज कुमार ने मामले ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी. उसमें सूरज मल्लाह, उत्तम कुमार एवं अन्य दो लोगों पर आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version