21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 कर्मियों के स्थानांतरण के विरोध में बिजली कामगार यूनियन ने किया प्रदर्शन

26 जून से बेमियादी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

26 जून से बेमियादी हड़ताल पर जाने की दी चेतावनी

धनबाद.

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के आह्वान पर विद्युत कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत अधीक्षण अभियंता कार्यालय, धनबाद के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. कर्मियों ने नारेबाजी भी की. इस दौरान में सभा में यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह ने कहा कि 40 दक्ष तकनीकी कामगारों का मध्य रात्रि में स्थानांतरण का तुगलकी फरमान जारी किया गया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. जब तक स्थानांतरण आदेश वापस नहीं लिया जाता है, तब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं की गयी, तो 26 जून से धनबाद अंचल के कामगार बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. उनके समर्थन में सात दिनों बाद पूरे एरिया बोर्ड के कर्मचारी हड़ताल करेंगे. प्रदर्शन में इंदू भूषण, नवल सिंह, सफीउल्लाह खान, संटू मंडल, कैलाश सिंह, दिनकर, राजीव चौधरी, कृष्णा प्रसाद, उज्ज्वल मित्रा, स्वरूप बनर्जी, अधीर रवानी, राकेश शर्मा, आरके शर्मा, आलोक सिंह, चुनकू मुर्मू व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें