17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथी ने टुंडी में फिर एक घर को तोड़ा

हाथी रविवार की देर रात कोल्हर पंचायत के छोटकी नागपुर में पहाड़ से नीचे उतर गये

टुंडी.

पहाड़ पर बसेरा बनाये दर्जनों हाथी के झुंड रविवार की देर रात कोल्हर पंचायत के छोटकी नागपुर में पहाड़ से नीचे उतर गये. यहां इस झुंड ने लखन टुडू के मिट्टी के घर को तोड़ दिया और घर में रखे चावल व अन्य सामान को चट कर गये. बाद में मशालचियों ने हाथी को खदेड़कर पहाड़ पर चढ़ा दिया.

यह भी पढ़ें

सिंदरी के दो विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर केबल लूट मामले में केस दर्ज

सिंदरी.

हर्ल सिंदरी खाद कारखाना परिसर स्थित पावर सबस्टेशन में शनिवार रात चोरों द्वारा दो मैंडेज विद्युतकर्मियों को बंधक बनाकर लगभग चार किलोमीटर केबल लूट का केस सिंदरी थाना में सोमवार को दर्ज किया गया. जेबीवीएनएल के सिंदरी क्षेत्र के कनीय अभियंता शशि मुंडा ने मामला दर्ज कराया. लूटी गयी सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 7 लाख रुपए आंकी जा रही है. सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

यह भी पढ़ें

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का टुंडी में स्वागत

टुंडी.

टुंडी प्रखंड के लोधरिया स्थित नव निर्मित मॉडल स्कूल में सोमवार को गिरीडीह लोकसभा से दूसरी बार निर्वाचित सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का नेता-कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर सांसद श्री चौधरी ने एनडीए कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए गिरिडीह के सर्वांगीण विकास का संकल्प जताया. कहा कि इस भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की. यह जीत उनकी मेहनत से संभव हुई है. उन्होंने कहा कि इस मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा. आगामी विधान सभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं की बदौलत राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी. मौके पर मनोज महतो, भास्कर ओझा, गोपाल पांडेय, विक्रम भारद्वाज, समीर साव, सोनाराम महतो, राजेश सिंह, विपिन दां, संतोष महतो, दिनेश राय, रामचंद्र राणा, कौलेश्वर बासकी, दुलाल प्रमाणिक, संजय मंडल, सोनू मंडल, प्रेम सिन्हा, शिवम जायसवाल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें