अंबाडीह में हाथियों ने 10 घरों को किया क्षतिग्रस्त, दहशत
खेतों में लगी सब्जियों को किया नष्ट, एक महिला घायल
खेतों में लगी सब्जियों को किया नष्ट, एक महिला घायल तोपचांची प्रखंड की चितरपुर पंचायत के अंबाडीह गांव शनिवार की रात 30 हाथियों के झुंड ने घुस कर जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने अंबाडीह में 10 ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. एक व्यक्त की चहारदीवारी तोड़ दी. खेतों में लगी मकई, बैगन, रहर की सब्जी नष्ट कर दी. घरों में रखे अनाज हाथियों ने तितर-बितर कर दिया. रात करीब तीन बजे तक हाथियों का झुंड गांव में उत्पात मचाता रहा. हाथी से बचने के क्रम में बिमला देवी घायल हो गयी. इनके घरों को पहुंचाया नुकसान : हाथियों ने अंबाडीह के शिवदयाल महतो, खगेश्वर महतो, बैजनाथ महतो, शोभा राम महतो के घर की दीवार तोड़ दी है. एक घर का गेट व बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं सुखदेव महतो, गायत्री देवी, बिमला देवी, दिनेश महतो, मुकेश कुमार महतो की पत्नी देवती देवी, केवल महतो, दीनू महतो, शांति देवी आदि के घरों व फसल को बर्बाद कर दिया. फागू महतो का कर्कट घर ध्वस्त कर दिया. घर में रखे चावल, आलू आदि हाथी खा गये. मकई की फसल रौंद डाली. गांव में उत्पात मचाने के हाथियों का झुंड तोपचांची वाटर बोर्ड झील के समीप जंगल में डेरा जमाये है. इससे ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का आरोप – सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची वन विभाग की टीम अंबाडीह के ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों का झुंड गांव पहुंचने की सूचना वन विभाग को देने के बावजूद वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. इससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि पूरी रात हाथियों के झुंड को भगाते रहे. गांव में उत्पात मचाने के बाद भोर में हाथियों का झुंड वाटर बोर्ड झील की ओर निकल गया. झुंड में हाथियों के साथ चार बच्चे भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है