हाथियों ने टुंडी में चार घरों को किया क्षतिग्रस्त

घटना से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग देगा मुआवजा

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 8:44 PM

घटना से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग देगा मुआवजा

टुंडी.

टुंडी पहड़ा पर डेरा जमाये हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात दक्षिणी टुंडी के तिलेयबेड़ा और पर्वतपुर के कसियाटांड़ में कई घरों को क्षति पहुंचायी. हाथियों ने तिलेयबेड़ा में सोनाराम बास्की, कसियाटांड़ में सीताराम किस्कू, नीलू मंझियाइन और महालाल किस्कू के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. महलाल के घर की दीवार ढाह दी. बिरंची, बसहा क्षेत्र में हाथी झुंड उतार रहा था, लेकिन ग्रामीण मशालची के सहयोग से हाथियों को पहाड़ पर चढ़ा दिया. सोमवार की रात मशालची हाथियों के पहाड़ से उतरने का इंतजार करते रहे और हाथियों का झुंड दक्षिणी टुंडी के बेगनरीया क्षेत्र में उतर गए और तीन घरों को नुकसान पहुंचाया.

माना पाठक ने लिया स्थिति का जायजा :

सूचना पाकर झारखंड जनहित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष माना पाठक ने बेगनरिया पहुंचे. महालाल किस्कू व मिलु मंझियान के अलाव अन्य क्षतिग्रस्त घरों का मुआयना किया. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की बात कही. मौके पर अरविंद टुडू, देवीलाल टुडू, परमेश्वर किस्कू, बजरंग बास्के, मिथुन बास्के, सुनील पांडे, उमर अंसारी, बिट्टू सिंह, संदीप सिंह, विजय सिंह, मनोज पांडे, सुभाष चंद्र तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version