हरिहरपुर के दो घरों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

ग्रामीणों में दहशत, पहुंची वन विभाग की टीम

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 1:59 AM
an image

ग्रामीणों में दहशत, पहुंची वन विभाग की टीम

गोमो.

हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 से उत्तर दिशा में सोमवार की रात हाथियों का एक झुंड प्रवेश कर गया. हाथियों के झुंड ने दो घरों को नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार हाथियों का एक झुंड करीब आठ बजे रात में राजाबांध गांव पहुंच गया. झुंड में करीब 15 से 17 हाथी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हाथियों ने राजाबांध गांव में मालती देवी तथा एक अन्य के घर को नुकसान पहुंचाया है. उससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. ग्रामीणों ने मशाल जलाकर तथा पटाखा फोड़ कर हाथियों के झुंड को भगाया. हाथियों का झुंड भाग कर सतकीरा गांव के निकट पहुंच गया है, लेकिन सतकीरा में हाथियों द्वारा किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. सभी ग्रामीण अपने-अपने घरों की छत पर रतजग्गा करने को विवश हैं. हरिहरपुर पुलिस तथा ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम सतकीरा पहुंच गयी है. वहीं हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड ने राजा बांध में है दो घरों को निशाना बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version