धनसार से सरायढेला होकर गोविंदपुर तक एलिवेटेड सड़क निर्माण को मंजूरी
सांसद ढुलू महतो ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सड़क निर्माण का किया था आग्रह
वरीय संवाददाता, धनबाद.
शहर में आये दिन लगने वाले जाम से जल्द ही लोगों को छुटकारा मिलेगा. सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने धनसार से बैंक मोड़, पूजा टॉकीज, डीआरएम ऑफिस मोड़, रणधीर वर्मा चौक, सरायढेला होते हुए गोविंदपुर स्थित जीटी रोड तक एलिवेटेड सड़क बनाने की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है. योजना को स्वीकृति मिलने के साथ नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने इस संबंध में टेंडर आमंत्रित किया है. धनसार स्थित एनएच 218 से गोविंदपुर के एनएच 19 तक लगभग 15 किलोमीटर लंबी बनने वाली सड़क के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से होंगे यह फायदे :
टाटा, बोकारो, रांची की तरफ से गिरिडीह, देवघर या कोलकाता जानेवाले वाहनों का सामना शहर के ट्रैफिक से नहीं होगा. वे शहर की सड़कों के ऊपर से होते हुए आवागमन कर सकेंगे.शहरवासियों को मिलेगा परिवहन का दूसरा विकल्प :
योजना का कार्य पूरा होने पर शहर में चलने वाले वाहनों को भी आवागमन के लिए दूसरा विकल्प मिल जायेगा. एलिवेटेड सड़क से जगह-जगह जुड़ने वाले एप्रोच रोड से वे शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में आसानी से आवागमन कर सकेंगे.इन इलाकों को अप्रोच रोड से जोड़ने की योजना :
एलिवेटेड सड़क काे डीआरएम कार्यालय मोड़, रणधीर वर्मा चौक, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग समेत विभिन्न जगहों पर एप्रोच रोड से जोड़ने की योजना है. उनसे होकर वाहन एलिवेटेड सड़क पर जा-आ सकेंगे. गोविंदपुर में इस एलिवेटड सड़क को जीटी रोड पर बनने वाले फ्लाईओवर से मिलाने की योजना है.सांसद ने परिवहन मंत्री से की थी सड़क निर्माण की मांगबता दें कि सांसद ढुलू महतो ने परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ दिल्ली में मुलाकात कर धनसार से गोविंदपुर तक एलिवेटेड सड़क निर्माण की मांग की थी. सांसद ढुलू महतो ने धनसार से बैंक मोड़ समेत शहर में लगने वाले जाम और इससे लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था. साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण की इस योजना को स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है