Loading election data...

कैथलैब से पुराने भवन में शिफ्ट हुई इमरजेंसी

चार वेंटिलेटर के साथ 72 बेड की क्षमता के साथ शुरू की गयी इमरजेंसी

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 6:43 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के कैथलैब में संचालित सेंट्रल इमरजेंसी को मंगलवार को पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया. दिन के 11 बजे के बाद पहुंचने वाले सभी नये मरीजों को पुराने भवन में संचालित इमरजेंसी में भर्ती किया गया. वहीं पूर्व में कैथलैब में संचालित इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य जारी है. बुधवार तक सभी मरीजों को अलग-अलग वार्ड में शिफ्ट कर दिया जायेगा. बता दें कि 26 अक्टूबर, 2023 को सेंट्रल इमरजेंसी कैथलैब में शिफ्ट की गयी थी. पुरानी इमरजेंसी में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण इसे छह माह पूर्व कैथलैब में शिफ्ट किया गया था. बाद में कैथलैब बिल्डिंग में बनायी गयी सेंट्रल इमरजेंसी की वायरिंग कमजोर होने का हवाला देते हुए इसे वापस पुराने भवन में शिफ्ट किया गया है.

इमरजेंसी में चार वेंटिलेटर के साथ कुल 72 बेड :

इस बार 72 बेड के साथ इमरजेंसी की शुरुआत की गयी है. मेल वार्ड में 30 जनरल बेड व दो वेंटिलेटर युक्त बेड लगाये गये हैं. वहीं फिमेल वार्ड में दो वेंटिलेटर बेड के साथ 21 सामान्य बेड लगाये गये हैं. इसके अलावा अज्ञात मरीजों के लिए पांच बेड कॉरिडोर में लगाये गये हैं. वहीं सर्जिकल आइसीयू में 12 बेड संचालित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version