Loading election data...

कल्याण बोर्ड के सदस्य ने सेंट्रल अस्पताल को अपग्रेड करने पर दिया जोर

कार्मिक नगर आवासीय कालोनी की निरीक्षण में आवास संख्या बी/2-42 व 65 की मरम्मत कराने को निर्देशित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 1:12 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष सह कोल इंडिया कल्याण बोर्ड के सदस्य टिकेश्वर सिंह राठौर ने गुरुवार को बीसीसीएल के कार्मिक नगर सेंट्रल अस्पताल, आवास व कोयला नगर स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कई त्रुटियां पायीं. ब्लड बैंक में साफ-सफाई, चिकित्सालय में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी, फार्मासिस्ट की कमी, शव वाहन की व्यवस्था करने, शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, नेत्र विभाग की गैलरी में सीलिंग फैन की व्यवस्था, इलाजरत मरीजों को दवा उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया. कार्मिक नगर आवासीय कालोनी की निरीक्षण में आवास संख्या बी/2-42 व 65 की मरम्मत कराने को निर्देशित किया गया. वहीं कोयला नगर वाटर फिल्टर प्लांट के निरीक्षण में व्याप्त कमियों पर काफी असंतोष जताया. यहां पाॅन्ड का ढक्कन लगाने, पानी की मासिक जांच करने, फिल्टर प्लांट में ब्लीचिंग पाउडर के उपयोग काे रजिस्टर में दर्शाने, पानी की जांच अंतिम बार कब की गयी, इसकी रिपोर्ट बोर्ड पर लिखने का निर्देश दिया. मौके पर सेंट्रल अस्पताल के सीएमएस डॉ आरके ठाकुर, विभागाध्यक्ष (कल्याण) निर्मला किरण, प्रबंधक कल्याण प्रमोद कुमार, उपमहाप्रबंधक एसपी राय, प्रबंधन कल्याण विनीत सिन्हा, राजेश कुमार के अलावा यूनियन की ओर से उमेश कुमार सिंह, रामधारी, गंगा सागर राय, भौमिक महतो, राजलाल यादव, अनिल कुमार, सुलेंद्र बेलदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version