Dhanbad News: बीसीसीएल वाशरी डिवीजन में सुरक्षित उत्पादन पर जोर

Dhanbad News:बीसीसीएल की वाशरी डिवीजन एरिया की द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक जीएम कार्यालय मुनीडीह में अरिंदम मुस्तफी जीएम की अध्यक्षता में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 1:31 AM

डब्ल्यूजे एरिया में द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में कोल अधिकारी. Dhanbad News:बीसीसीएल की वाशरी डिवीजन एरिया की द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जीएम कार्यालय मुनीडीह में अरिंदम मुस्तफी जीएम, मुनीडीह की अध्यक्षता में हुई. Dhanbad News:बीसीसीएल की वाशरी डिवीजन एरिया (डब्ल्यूडे) की द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जीएम कार्यालय मुनीडीह में अरिंदम मुस्तफी जीएम, मुनीडीह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रबंधन पक्ष से बीसीसीएल आइएसओ तथा सुरक्षा प्रबंधकीय पदाधिकारी तथा दूसरे पक्ष से सेफ्टी बोर्ड सदस्य शामिल थे. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से उत्पादन एवं सुरक्षा को लेकर विस्तार रूप से बताया गया. वाशरी डिवीजन में सुरक्षित उत्पादन पर जोर दिया गया. समिति के सदस्यों ने नॉडल इंचार्ज सह यूनियन प्रतिनिधि आरपी सिंह (कोइमपं) के नेतृत्व में क्षेत्रीय अस्पताल मुनीडीह का निरीक्षण किया. यहां नवनिर्मित साउंड प्रूफ टेस्ट रूम का निरीक्षण किया. श्री सिंह ने जल्द यहां टेक्नीशियन उपलब्ध कराने पर जोर दिया. अन्य सदस्यों में मुख्यालय के वरीय प्रबंधक किशोर यादव, मुख्य प्रबंधक देवाशीष धर, सहायक प्रबंधक नरेश राय, एपीएम आशीष कुमार मिश्रा, एजीएम दीपक कुमार, प्रोजेक्ट ऑफिसर एसके पांजा, मैनेजर सन्नी राव, एरिया सेफ्टी ऑफिसर वीएस वर्णवाल, आरके शर्मा ( इंदु कुरी माइनिंग ), माणिक गर्ग, डॉ एस घोष, चंदन कुमार, मनीष कुमार, बीके मिश्रा ( सभी मुनीडीह ) के अलावा सेफ्टी बोर्ड सदस्यों में आनंदमयी पाल बीसीकेयू, उमेश सिंह डीसीकेएस, आरके तिवारी बीसीएमयू, रमेश सिंह जमसं, संजीवन चौहान एटक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version