वरीय संवाददाता, धनबाद.
कोयला खदानों में सुरक्षा प्रोटोकॉल को लेकर कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को बैठक की. इसमें कोयला मंत्रालय, डीजीएमएस, कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी वर्चुअल रूप से शामिल हुए. कोयला सचिव श्री मीणा ने खदानों में शून्य दुर्घटना लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन जांच की आवश्यकता पर बल दिया. वहीं मौजूदा जनशक्ति से प्रशिक्षित कर्मियों को शामिल करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षित उत्पादन के लिए कोल कंपनियां खदानों के स्व-मूल्यांकन पर जोर दें. सुरक्षा बढ़ाने और खदानों को सुरक्षित व जोखिम मुक्त बनाने के लिए निवारक सुरक्षा ऑडिट तंत्र को लागू करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने के निर्देश दिये. इस दौरान कोयला सचिव श्री मीणा ने डीजीएमएस को सभी तरह के समर्थन का आश्वासन दिया. बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल सह इसीएल सीएमडी समीरन दत्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.यह भी पढ़ें
कोयला मंत्रालय की उप महानिदेशक ने किया बेलगड़िया टाउनशिप का दौरा
धनबाद.
बीसीसीएल की सीएसआर और सामुदायिक विकास पहलों की समीक्षा को लेकर कोयला मंत्रालय की उप महानिदेशक संतोष शुक्रवार को बेलगड़िया टाउनशिप पहुंची. उन्होंने यहां बीसीसीएल द्वारा संचालित मल्टी-स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमएसडीआइ) का निरीक्षण किया. इस दौरान फैशनप्रेन्योर सेंटर में महिला प्रशिक्षुओं से साथ बातचीत की. बीसीसीएल के कौशल विकास कार्यक्रमों की उल्लेखनीय प्रगति और क्षमता के अवलोकन के बाद उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं एवं वंचित समुदायों को उद्यमिता के लिए विशेष प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करने वाला है. उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप के चरण-6 का दौरा कर क्षेत्र के उत्थान के लिए बीसीसीएल के प्रयासों की सराहना की. उनके साथ बीसीसीएल के जीएमपी विद्युत साहा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल द्वारा मल्टी-स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. वहीं महिला स्वावलंबन की दिशा में अन्य कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है