नववर्ष महिला मिलन सम्मेलन में लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की भागीदारी पर जोर

आरोग्य भारती का नववर्ष महिला मिलन सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2024 1:00 AM

उप मुख्य संवाददाता, धनबाद.

रविवार को गीताश्री मंडप में आरोग्य भारती की ओर से आयोजित हिंदू नववर्ष महिला मिलन समारोह का आयोजन किया गया. आरोग्य भारती महिला प्रांत प्रमुख रमा सिन्हा के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सावित्री देवी एवं विशिष्ट अतिथि विनीता झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बताया गया कि गत चार साल से नव वर्ष का कार्यक्रम किया जा रहा है. इस वर्ष आयोजन की रूप रेखा में परिवर्तन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की भागीदारी मजबूत करने के लिए भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. चैत्र मास के प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष शुरू होता है, इसके प्रति समाज में जागरूकता के लिए यह आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में आरोग्य भारती से सुषमा प्रसाद प्रसाद, संगीता शर्मा, किरण सिंह, शोभा गुप्ता, सोनाली भट्टाचार्य, गीता, शकुंतला, सेवा और समर्पण से काजल झा मनीष समेत उनकी पूरी टीम, शक्ति और समर्पण संस्था से मधु सिन्हा, संतोषी आनंद व उनकी टीम, कपड़ा बैंक से शकुंतला गोस्वामी व उनकी टीम, गायत्री परिवार से ममता व उनकी टीम, आयुष फाउंडेशन से अर्पिता, डॉ दिव्या, डॉ नीतू सहाय, श्यामली पांडे, नंदा व उनकी टीम ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version