अनफिट घोषित होने के डर से मेडिकल जांच के लिए नहीं पहुंच रहे सरकारी कर्मी
चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए 200 से ज्यादा कर्मियों ने दिया है आवेदन, अबतक 50 कर्मी भी जांच के लिए नहीं पहुंचे
By Prabhat Khabar News Desk |
April 10, 2024 10:23 PM
वरीय संवाददाता, धनबाद,
लोकसभा चुनाव कार्य से नाम हटवाने के लिए आवेदन देने वाले सरकारी कर्मचारी अपने स्वास्थ्य जांच के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे हैं. धनबाद जिला में 200 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन दिया है. अबतक 50 से भी कम सरकारी कर्मी जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत हुए है. सिविल सर्जन कार्यालय में गठित मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सक सुबह से शाम तक जांच कराने के लिए सरकारी कर्मचारियों के पहुंचने का इंतजार कर रहे है. अबतक मेडिकल जांच के लिए तीन अलग-अलग तिथियां घोषित की गई थी. अब 13 अप्रैल को मेडिकल बोर्ड के लिए अगली तिथि की घोषणा की गई है.
अन्य जिलों के प्रशासन की चेतावनी का यहां दिख रहा असर :
हाल ही में दूसरे जिलों में चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर आवेदन किया गया है. इसे देखते हुए उक्त जिला के प्रशासन ने कर्मियों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट ज्यादा खराब होने पर उन्हें मेडिकल अनफिट घोषित कर वीआरएस देने की चेतावनी दी है. यही वजह है कि चुनाव कार्य से नाम हटाने के लिए आवेदन देने वाले सरकारी कर्मी अब जांच को जाने से परहेज कर रहे हैं.