25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा मेडिकल कर्मियों को नहीं मिल रहा इंटर्नशिप का मानदेय

करीब पांच माह से इंटर्नशिप कर रहे हैं. हर माह 12 हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए था, लेकिन अभी तक एक माह का भी मानदेय नहीं मिला है.

संवाददाता, धनबाद,

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में पारा मेडिकल कोर्स करने के बाद इंटर्नशिप करने वाले छात्र-छात्राओं को मानदेय नहीं मिल रहा है. इंटर्न उपायुक्त से मिलने उनके आवास पहुंचे. उन्होंने बताया कि करीब पांच माह से इंटर्नशिप कर रहे हैं. हर माह 12 हजार रुपये मानदेय मिलना चाहिए था, लेकिन अभी तक एक माह का भी मानदेय नहीं मिला है. बाहर से आकर यहां पढ़ाई करने के बाद इंटर्नशिप करने वालों को अधिक परेशानी हो रही है. प्रभु, सौरभ, श्वेता समेत अन्य ने कहा कि दूसरे जिलों में इंटर्नशिप करने वालों को मानदेय का भुगतान किया गया है. लेकिन धनबाद में ऐसा नहीं हो रहा है. अस्पताल में करीब 42 पारा मेडिकल स्टूडेंट पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल का इंटर्नशिप कर रहे हैं. लेकिन मानदेय कब मिलेगा, इसकी जानकारी भी नहीं दी जा रही है. पारा मेडिकल स्टाफ एसोसिएशन के सचिव राजू कुमार महतो ने कहा कि बांड आधारित इंटर्नशिप करायी जा रही है. इसमें हर स्टूडेंट को 12 हजार देने का प्रावधान है. मानदेय नहीं मिलने से उनको काफी परेशानी हो रही है. साथ ही, हॉस्टल का मामला भी उठाया. कहा कि इसी मामले को लेकर सीएम से मुलाकात करने रांची आये हैं. मुलाकात नहीं हो पायी है. हॉस्टल बन कर तैयार है, लेकिन उसे आवंटित नहीं किया जा रहा है. अब बिजली कनेक्शन के बाद हॉस्टल का आवंटन किये जाने की बात कही जा रही है. इसमें सफर स्टूडेंट कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें