शिमला बहाल कोलियरी में ओवरमैन व कर्मियों के साथ मारपीट के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को भी कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया. एक भी कर्मी शिमलाबहाल फोर पिट ड्यूटी करने नहीं पहुंचे. इधर, ओवरमैन सियाराम पासवान की शिकायत के बाद प्रबंधक आरकेपी प्रसाद ने कर्मियों के साथ हुई मारपीट मामले की सूचना बोर्रागढ़ ओपी को दी है. मजदूरों ने दूसरे दिन भी न्यू पिट में मारपीट करने वाले भाजपा नेता श्रवण राम व अन्य लोगों के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इधर, भाजपा नेता श्रवण राम का कहना है कि ग्रामीणों के मौलिक अधिकार पानी, बिजली को लेकर समझौता नहीं करेंगे. शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करने वालों में संतोष सिंह, भुवनेश्वर जयसवाल, तारापदो बाउरी, मो.नसीम, दशरथ ठाकुर, हरिशंकर, शारदा देवी, सावित्री देवी व निर्मला देवी सहित अन्य कर्मी थे. इधर, कार्य बहिष्कार से दर्जनों घरों में बिजली-पानी आपूर्ति ठप हो गयी है. उसके बाद दर्जनों स्थानीय लोग भालगढ़ा न्यू पिट पहुंचे और बिजली-पानी देने का अनुरोध किया. प्रबंधन ने चेतावनी देने के बाद आपूर्ति शुरू की. इस मुद्दे पर शनिवार को शिमलाबहाल में बैठक होगी.
ट्रक लोडिंग शुरू करने को ले लोदना जीएम से वार्ता
लोदना क्षेत्र के जीनागोड़ा के बीआरके सेल्स लोडिंग प्वाइंट में असंगठित मजदूरों की ट्रक लोडिंग कार्य चालू कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम निर्झर चक्रवर्ती व नेताओं के बीच वार्ता हुई. जीएम ने कहा कि एमडीओ मोड के चलते जीनागोड़ा कोल डंप कटिंग एरिया में पड़ रहा है, जिससे लोडिंग में दिक्कत हो रही है. नयी जगह चिह्नित की जा रही है. वार्ता में एटक, विद्यार्थी सिंह, विकास महतो, रामबाबू यादव, सुजीत मंडल, भूषण पासवान, अजय साव, बबलू दास, भोला यादव, महेंद्र भुइयां, उदित भुइयां, अनिल महतो, बंगाली भुइयां, जगन यादव, बिंदा यादव, अयोध्या महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है