हर्ल के सब स्टेशन में कर्मियों को बंधक बना पांच लाख का केबल लूटा
हर्ल प्लांट परिसर स्थित विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की देर रात 20-25 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल कर करीब पांच लाख का केबल लूट लिया.
प्रतिनिधि, सिंदरी.
हर्ल प्लांट परिसर स्थित विद्युत सब स्टेशन में शनिवार की देर रात 20-25 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल कर करीब पांच लाख का केबल लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने सब स्टेशन में कार्यरत विद्युत कर्मी वीरेंद्र प्रसाद को मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं मनोज धीवर का मोबाइल छीन लिया. भुक्तभोगी वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एफडी कालोनी के पीछे स्थित हर्ल परिसर स्थित पावर सब स्टेशन में रात साढ़े 11 बजे 20-25 की संख्या में अपराधी पहुंचे. सभी हथियारों से लैस थे. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. मनोज धीवर का मोबाइल छीन लिया. घटना की शिकायत सिंदरी थाना में की गयी है. इस संबंध में झरिया क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता मनीष चंद्र पूर्ति ने बताया कि अपराधियों ने पावर सब स्टेशन से लगभग पांच लाख लूटा है. अन्य सामानों की जांच की जा रही है. सिंदरी थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है