Dhanbad News: कर्मियों को बंधक बना दो लाख का केबल लूटा

Dhanbad News:बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी पावर हाउस में सोमवार की रात अपराधियों ने दो लाख का केबल काट लिया. इससे उत्पादन के अलावा पानी व बिजली की आपूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 1:07 AM

केबल की मरम्मत में जुटे कोलियरी कर्मी. Dhanbad News:बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी पावर हाउस में सोमवार की रात अपराधियों ने दो लाख का केबल काट लिया. इससे उत्पादन के अलावा पानी व बिजली की आपूर्ति ठप है. Dhanbad News: मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी पावर हाउस में सोमवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात चार कोलकर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपये का कीमती केबल लूट लिया. केबल कटने से महेशपुर कोलियरी का उत्पादन बाधित हो गया है. इलाके की बिजली चली गयी है. उसके कारण जलापूर्ति भी बाधित हो गयी है. लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. बताया जाता है कि अपराधियों ने सुपरवाइजर कार्तिक महतो, नाइट गार्ड सीताराम महतो, स्विचमैन राजकुमार चौहान व धर्मेंद्र दास को पहले एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पावर हाउस का स्विच ऑफ कर लगभग 330 फीट कीमती केबल काट लिया. लूट के बाद सभी जंगल की ओर भाग निकले. उसके बाद कर्मी किसी तरह बंधनमुक्त हुए तो प्रबंधन को इसकी जानकारी दी, तो कोलियरी पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा सहित क्षेत्रीय सीआइएसएफ की टीम पहुंची और घटना की जानकारी ली. कर्मियों ने बताया कि बताया कि तीस से चालीस की संख्या में अपराधी पिस्तौल, बम, तलवार व गड़ासे से लैस थे, जिसका भय दिखा कर बंधक बनाया और घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में कोलियरी पीओ विजय कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा लगभग 330 फीट केबल की लूट हुई है, जिसकी कीमत दो लाख रुपये से ऊपर आंकी गयी है. शिकायत मधुबन पुलिस को दे दी गयी है. केबल मरम्मत चल रही है. जल्द विद्युत आपूर्ति व उत्पादन का कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version