Dhanbad News : बीसीसीएल ने 100 लाभार्थियों को अनुकंपा के आधार पर नियोजन

बोले बीसीसीएम सीएमडी समीरन दत्ता- असमय मृत कोलकर्मियों के आश्रित को ससमय नियोजन देना प्राथमिकता

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 2:07 AM
an image

बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर 95 लाभार्थियों को नियोजन पत्र वितरित किया गया. इससे पूर्व नौ जनवरी को रांची में आयोजित कार्यक्रम में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी के हाथों से पांच लाभार्थियों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया था. यानी बीसीसीएल ने साल के शुरुआत में अनुकंपा के आधार पर 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है. इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि बीसीसीएल का उद्देश्य है कि हम अपने कर्मियों के सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़े रहें. असमय मृत्यु को प्राप्त करने वाले कर्मियों के आश्रित अभ्यर्थियों को सही समय पर नियोजन प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है. इसके माध्यम से बीसीसीएल समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है.

कर्मियों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करती है यह पहल :

बीसीसीएल सीएमडी ने कहा कि यह पहल न केवल कर्मियों के परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करती है, बल्कि बीसीसीएल की सामाजिक जिम्मेदारी व मानवीय मूल्यों को भी दर्शाती है. सीएमडी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से कंपनी ने अपने कर्मियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व उनके परिवारों के कल्याण के प्रति अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया है. मौके पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (कल्याण) सरोज कुमार पांडेय, विभागाध्यक्ष (श्रमशक्ति व नियोजन) सत्यप्रिय रॉय, विभागाध्यक्ष (कर्मचारी स्थापना) अपूर्व कुमार मित्रा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version