आवारा सांडों को रखने के लिए कतरास गोशाला में ही बनेगा बाड़ा
धनबाद में आवारा सांडों को अब कतरास गोशाला में रखा जायेगा. गोशाला के पंचायत क्षेत्र में होने से आयी तकनीकी अड़चन दूर कर ली गयी है. 50 बाड़ों के निर्माण के लिए नगर निगम अब जल्द टेंडर निकालेगा.
धनबाद शहर में आवारा घुमने वाले सांडों का आतंक कम नहीं हो रहा है. हर दिन लोग सांडों के हमले का शिकार हो रहे हैं. इनसे निपटने के लिए नगर निगम ने सांडों को पकड़ने का अभियान चलाया था. लेकिन इन्हें पकड़कर रखने की समस्या आने पर कुछ दिन बाद यह अभियान शांत पड़ गया. नगर निगम ने आवारा सांडों को पकड़कर कतरास गोशाला में रखने की योजना बनायी थी. इसके लिए वहां 50 बाड़ाें का निर्माण किया जाना था. चुकीं कतरास गौशाला पंचायत क्षेत्र में पड़ता है. इसे लेकर नगर निगम की ओर से यहां बाड़ों का निर्माण कराने में तकनीकी पेच आ रही थी. अब इसे दूर कर लिया गया है. नगर निगम यहां 50 बाड़ों के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया है. जल्द ही इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि कतरास गौशाला में बाड़ा के लिए जमीन मिल चुकी है. प्राक्कलन भी तैयार हो चुका है. चुकीं कतरास गौशाला पंचायत क्षेत्र में है. इसको लेकर थोड़ी पेच थी, जो दूर कर ली गयी है. कतरास गौशाला में बाड़ा बनाने के लिए जल्द टेंडर निकाला जायेगा.
आवारा कुत्तों ने भी मचा रखा है आतंक :
सांडों के साथ आवारा कुत्तों ने भी शहर में आतंक मचा रखा है. लोग कुत्तों के काटने से भी घायल हो रहे हैं. निगम के मुताबिक अब तक तीन हजार कुत्तों का बंध्याकरण किया जा चुका है. शहर के लोगों का सहयोग नहीं मिलने के कारण बंध्याकरण की गति धीमी है. जहां डॉग कैचर जाते हैं, वहां के लोग विरोध करने लगते हैं. इसके कारण बंध्याकरण की गति धीमी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है