Dhanbad News : फ्रैट कॉरिडोर निर्माण को ले आसनसोल रेल मंडल की टीम ने सोमवार को मुगमा रेलवे फाटक के समीप अतक्रिमण मुक्त अभियान चलाया. उसमें शिवडंगाल के लगभग 60 घरों को जेसीबी से तोड़ा गया. इस दौरान रेलवे अधिकारी सहित काफी संख्या में आरपीएफ के महिला-पुरुष जवान उपस्थित थे. इससे पहले विभाग ने नोटिस जारी किया था. अभियान को लेकर सुबह से ही अधिकारी व काफी संख्या में आरपीएफ के जवान जेसीबी के साथ शिवडंगाल रेलवे फाटक पहुंचे थे. कई लोगों ने टीम को देख खुद अपना घर खाली करना शुरू कर दिया. सभी अपने घरों से सामान व दरवाजा खिड़की, एसबेस्टस हटा कर दूसरी जगह ले जा रहे थे. इस दौरान विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क्स शिवकुमार ने कहा कि यहां के लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था. मुगमा से लेकर छोटा अंबोना तल अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया जायेगा. आगामी 6 व 13 जनवरी को कुमारधुबी क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा.
सेलकर्मी के आश्रित को नियोजन को ले वार्ता
सेल चासनाला कार्यपालक निदेशक कार्यालय में सोमवार को सेलकर्मी स्व गुरुपदो बाउरी के आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर सेल प्रबंधन व यूकोवयू के बीच वार्ता हुई. उसमें प्रबंधन ने एक माह के अंदर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. एटक के शाखा सचिव संजू महतो ने कहा कि प्रबंधन एक माह के अंदर पहल करे, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संजय तिवारी, महाप्रबंधक उदय कुमार कुलकर्णी, जबकि यूनियन के शाखा सचिव संजू महतो, आश्रित की पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र आनंद कुमार बाउरी, श्याम महतो, मिथुन महतो थे.हरिहरपुर में दुकान से हजारों की चोरी
हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुकुडीह स्थित बदाही टोला में रविवार की देर रात दुकान में चोरी हो गयी. चोरों ने एसबेस्टस तोड़कर दुकान में रखे सामान व नगदी लगभग 12 हजार रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गये. देर रात दुकान के मालिक मंटू मंडल शौच के लिए उठे तो देखा कि दुकान पर का एक एसबेस्टस तोड़ कर हटा दिया गया है. अंदर जाने पर पाया कि दुकान में रखा सामान वह नगद लेकर चोर फरार हो गये. हरिहरपुर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है