22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: जीटी रोड से हटा अतिक्रमण, सर्विस लेन का काम शुरू

Dhanbad News: गोविंदपुर जीटी रोड से अतिक्रमण लगभग हटाने के बाद बुधवार से गोविंदपुर सुभाष चौक से पूरब की ओर सर्विस लेन का निर्माण शुरू कर दिया गया.

Dhanbad News: गोविंदपुर जीटी रोड से अतिक्रमण लगभग हटाने के बाद बुधवार से गोविंदपुर सुभाष चौक से पूरब की ओर सर्विस लेन का निर्माण शुरू कर दिया गया. अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने सड़क का निरीक्षण किया. उन्होंने माडा मैदान के बाहर लगी दुकानों को भी अंदर लगाने की अपील की. कहा कि माडा मैदान के बाहर किसी हाल में हटिया लगने नहीं दी जाएगी. सभी दुकानें माडा मैदान के अंदर शिफ्ट होंगी. सभी के लिए मैदान में जगह का प्रबंध कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों ने अतिक्रमण हटा दिया है, परंतु कुछ लोग अभी भी जीटी रोड की जमीन पर कब्जा रखे हुए हैं. उन्हें बलपूर्वक हटा दिया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा दी गई समय सीमा समाप्त हो गई है. अब प्रशासन की देखरेख में एनएचएआइ ने काम शुरू कर दिया है.

अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा एनएचएआइ

इधर एनएचएआइ के हाइवे इंजीनियर एलपी सिंह ने कहा कि गोविंदपुर सरकारी अस्पताल की ओर तथा वाणी मंदिर के पास अभी भी अतिक्रमण है. इससे सड़क चौड़ीकरण में बाधा पहुंचेगी. गोविंदपुर बाजार के अनेक लोगों ने नाली को ही बॉर्डर मान लिया है, जबकि ऐसी बात नहीं है. नाली के बाद भी जीटी रोड की अपनी जमीन है. एनएचएआइ अपनी जमीन नहीं छोड़ेगा. इधर डीसी के कड़े निर्देश के बाद गोविंदपुर थाना के आगे लंबे समय से खड़ा कर रखे गये जब्त वाहनों को हटाया जा रहा है. गुरुवार को काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं साहिबगंज मोड़ एवं सुभाष चौक के पास जीटी रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए रंबल स्ट्रिप लगाये गये हैं.

दिल्ली लेन एक किलोमीटर तक लगा जाम

बुधवार को भी दोपहर बाद से रात आठ बजे तक जीटी जाम की स्थिति रही. दिल्ली लेन एक किलोमीटर तक जाम रहा. ऊपर बाजार एवं साहिबगंज मोड़ फकीरडीह टर्निंग के पास बड़ी गाड़ियों के घूमने के कारण भी जाम लगा.

वाहन जांच अभियान चला, वसूला गया जुर्माना

गोविंदपुर बाजार में आज भी पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें अधिकांश बाइक चालक पकड़े गये. रांग साइड ड्राइविंग, सड़क पर गाड़ी खड़ी करने, जरूरी कागजात नहीं रहने, इंश्योरेंस फेल होने, हेलमेट नहीं पहनने आदि पर उनसे जुर्माना वसूला गया. इधर भारी-भरकम जुर्माना लगाए जाने के विरोध में लोग ट्रैफिक पुलिस से उलझते रहे. इधर सभी क्रॉसिंग बंद हो जाने से गोविंदपुर बाजार अब दो भागों में बंट गया है. निर्माण कार्य के दौरान लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. कई स्थानों पर लोगों को सर्विस लेन में फुटपाथ पर भी चलना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि लोग अब गोविंदपुर बाजार आना नहीं चाह रहे हैं. गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अब बरवाअड्डा, महाराजगंज, प्रधानखंता, देवली, बरवापूर्व, निरसा आदि क्षेत्रों में खरीदारी कर रहे हैं. इसका असर गोविंदपुर बाजार के कारोबार पर पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें