मुख्य संवाददाता, धनबाद. र
विवार को अगलगी की घटना के बाद बाजार समिति प्रशासन रेस हो गया है. सोमवार को स्पेशल ड्राइव चलाकर चाय-लिट्टी आदि की दुकानों का चूल्हा तोड़ा गया और अतिक्रमण हटाया गया. यहां गोरेलाल की चाय दुकान, कापो चाय दुकान व अर्जुन पंडित की लिट्टी दुकान को तोड़ दिया गया. फुटपाथ दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा यहां चूल्हा मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. बाजार समिति सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर यहां स्ट्रांग रूम बनना है. रविवार को अगलगी की घटना को देखते हुए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. बाजार समिति द्वारा यहां आवंटित तीन कैंटिन में जलपान की पूरी व्यवस्था है. परिसर में फुटपाथ पर कुछ चाय व लिट्टी की दुकानें थीं, जिसे हटाया गया है. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर बाजार समिति परिसर से गाड़ियों को टोचन कर हटाया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर परिसर खाली हो जायेगा.
थाना में इंट्री की गयी स्टेशन डायरी :
रविवार को कृषि बाजार समिति परिसर में अगलगी की घटना में परिसर में खड़े कई वाहन चल गये थे. मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने स्टेशन डायरी इंट्री कर ली है. वहीं डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि आग खुद ब खुद लगी थी.