फ्लाईओवर निर्माण को लेकर निरसा में हटा अतिक्रमण
आज से बाजार में चलेगा अतिक्रमण उन्मूलन अभियान
आज से बाजार में चलेगा अतिक्रमण उन्मूलन अभियाननिरसा गोविंदपुर में जाम से राहत के लिए 900 करोड़ की लागत से एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को लेकर प्रशासन रेस है. इसी बाबत निरसा की हाथबाड़ी से लेकर सिनेमा हॉल मोड़ तक एनएच की जमीन को खाली करवाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को निरसा के पुराने थाना के समीप वर्षों से जब्त सर्विस लेन पर खड़ी बड़ी गाड़ियों को जिला प्रशासन ने हटवा दिया है. जब्त वाहनों को नया थाना गोपालगंज के समीप रखा गया है. शनिवार को जिला प्रशासन एवं एनएच प्रबंधन ने दुकान लगाने वालों से हटने के लिए माइकिंग करवायी थी. सोमवार से निर्माण कार्य प्रारंभ होने का अनुमान है. एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दुर्गापुर मनीष कुमार एवं एसडीएम उदय कुमार रजक इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. स्थानीय स्तर पर सीओ रमेश रविदास एवं एनएच के कंसल्टेंट एसए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि के हाइवे इंजीनियर लालमणि प्रताप सिंह इस काम में लगे हैं.
निरसा नागरिक समिति ने की बैठक
एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण को लेकर निरसा नागरिक समिति की बैठक हुई. समिति अध्यक्ष हाजी अफरोज अहमद ने अतिक्रमण हटाने के प्रशासन की पहल को सराहा है. नागरिक समिति काफी दिनों से इसकी मांग करती आ रही थी. निरसा बाजार में जाम विकराल रूप ले चुका है. जिस तरह पूर्व में लोग कुमारधुबी ओवरब्रिज नहीं बनने के कारण उस ओर जाने से डरते थे, वही स्थिति आज निरसा बाजार की है. इसका सीधा असर व्यवसाय पर पड़ रहा था. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के बाद यहां ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था की जरूरत पर बल दिया.अतिक्रमण हटाने से पहले प्रशासन को फुटपाथ दुकानदारों के विकल्प पर गंभीरता विचार करना चाहिए. बैठक में समिति सचिव सुखेंदु दत्ता, उपाध्यक्ष सुरेश गोयल, सुशील अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, सोनू साव, रंजीत साव, लालू स्वर्णकार, जय दत्ता, मो. हाशिम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है