23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजन का पेंटो टूटा, परिचालन प्रभावित

मानपुर स्टेशन के अप होम सिग्नल के पास रविवार की शाम मालगाड़ी के इंजन का पेंटो ओवरहेड तार में फंसकर टूटने से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे प्रभावित रहा.

गोमो.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल अंतर्गत मानपुर स्टेशन के अप होम सिग्नल के पास रविवार की शाम मालगाड़ी के इंजन का पेंटो ओवरहेड तार में फंसकर टूटने से अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन दो घंटे प्रभावित रहा. इस घटना के कारण धनबाद रेल मंडल क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार ओवरहेड तार टूटने की घटना रविवार की शाम 06:55 बजे की है. घटना की सूचना पाते ही वरीय अधिकारी के निर्देश पर गया से टावर वैगन कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे. टीआरडी विभाग के कर्मचारियों ने युद्व स्टार पर ओवरहेड तार का मरम्मत किया. दूसरे इंजन की सहायता से उक्त मालगाड़ी को गंतव्य की ओर भेज रात 08:55 बजे अप लाइन क्लियर किया गया. जिसके बाद रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली. उक्त घटना के कारण धनबाद रेल मंडल के टनकुप्पा स्टेशन में रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, गुरपा स्टेशन में वंदे भारत एक्सप्रेस, कोडरमा स्टेशन में हटिया आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही.

कुमारधुबी में मालगाड़ी खराब होने से एक घंटे परिचालन ठप

चिरकुंडा.

कुमारधुबी रेलवे स्टेशन के पश्चिम वे ब्रिज के समीप रविवार की शाम अप लाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी खराब होने से करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इससे अप लाइन पर कुमारधुबी स्टेशन पर पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा विभिन्न स्टेशनों पर जम्मूतवी एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस, बरकाकाना ईएमयु पैसेंजर ट्रेनें खड़ी रही. दूसरा इंजन मंगा कर मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. इसके बाद परिचालन प्रारंभ हुआ. रेल अधिकारी ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी बराकर से मुगमा जा रही थी लेकिन इंजन मालगाड़ी को खींच नहीं पा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें