Dhanbad News :बलियापुर के इंजीनियर के मसलिया में सड़क हादसे में मौत
Dhanbad News :बलियापुर के इंजीनियर के मसलिया में सड़क हादसे में मौत
Dhanbad News :दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के रांगा गांव के पास सोमवार को कार की टक्कर से बाइक चालक संजय कुमार धीवर (35) की मौत हो गयी. मृतक बलियापुर के कुसमाटांड़ गांव के गौर धीवर का पुत्र था. निरसा के पांड्रा में अपने ननिहाल में रहता था. वहीं से पढ़ाई-लिखाई भी की थी. वह एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में सिविल इंजीनियर था और मसलिया में बन रही सड़क का कार्य देखने निकला था. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक एचएनसी कंस्ट्रक्शन में इंजीनियर संजय कुमार धीवर निश्चितपुर-कालीपाथर तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के सिलसिले से शिकारपुर गया था. लौटने के क्रम में रांगा गांव के समीप मसलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदर धक्का मार दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे एम्बुलेंस से दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देख कर मृत घोषित कर दिया. जिस कार से हादसा हुआ, उस कार में कुल पांच युवक भोलानाथ विश्वकर्मा, विजय केसरी, जितेंद्र केसरी, रंजीत गुप्ता एवं बेचन भगत सवार थे. जो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर बेनाचिट्टी के रहनेवाले हैं. शाम को सभी को कार से देवघर बाबाधाम आये थे और सोमवार की सुबह बासुकिनाथ में पूजा कर वापस दुर्गापुर लौट रहे थे. उसी क्रम में बड़ा रांगा गांव में दुर्घटना घटी.
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था संजय
घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर उस वक्त तक गंभीर घायल सुपरवाइजर को अस्पताल भेजा. बाद में बाइक व कार को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा व परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. खबर मिलते ही परिजन देर शाम दुमका रवाना हो गये.
अज्ञात वाहन ने ऑटो को धक्का मारा, चार सवार घायल
गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर घोषालडीह गांव के पास सोमवार दोपहर सड़क दुघर्टना में ऑटो पर सवार दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गोविंदपुर की ओर से मैरानवाटांड़ की ओर यात्री लेकर लौट रहे ऑटो संख्या जेएच 10 सी जेड 5905 को घोषालडीह के पास एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया. घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उस पर सवार चार यात्री घायल हो गये. घायलों में मैरानवाटांड़ के 30 वर्षीय लखन दां व उसकी पत्नी भी शामिल है. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. ऑटो को जब्त कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है